लखनऊ: जनपद के थाना इटौंजा क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार के मुताबिक, इटौंजा में रहने वाले पालपुर निवासी संदीप की शादी अटरिया में हुई थी. संदीप होली मिलने के लिए सीतापुर के अटरिया स्थित अपनी ससुराल गया था. शनिवार को संदीप बाइक से अपनी साली लक्ष्मी को लेकर लौट रहा था तभी नेवादा गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही कार ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार उछलकर सिर के बल सड़क पर जा गिरे. हादसे के दौरान संदीप और साली लक्ष्मी को काफी चोट आई. लक्ष्मी का घटना के दौरान सिर फट गया. आनन-फानन में दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया. जबकि संदीप को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि दोपहर में बाइक सवार को कार ने जोरदार टक्कर मारी थी. इस दौरान बाइक पर सवार जीजा और साली बुरी तरह से घायल हो गए थे. घायलों को सीएचसी पर भिजवाए गया था. जहां पर डॉक्टर ने साली लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया तो घायल संदीप का इलाज चल रहा है. हालांकि कार सवार मौके से घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया है. फिलहाल कार चालक की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Emergency Landing : तकनीकी खराबी के बाद बेंगलुरु-लखनऊ एआईएक्स कनेक्ट विमान एयरपोर्ट पर लौटा