लखनऊ : राजधानी के गोसाईगंज थाना (Gosaiganj police station) क्षेत्र के न्यू जेल स्थित मोहरी कला गांव के पास गुरूवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी बच्चे घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक, दहियर गांव निवासी गंगाचरण गौतम अपनी पत्नी और बच्ची के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से असली खेड़ा गांव जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक ने लोहारी कला न्यू जेल के पास मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल समेत दंपति ट्रक के नीचे आ गया. जिससे गंगाचरण की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया.
इंस्पेक्टर गोसाईगंज के मुताबिक, न्यू जेल रोड के पास एक सड़क हादसे में युवक गंगाचरण गौतम की मौत हो गई. पूछताछ में जानकारी हुई मृतक पत्नी और बच्ची के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था. पीछे से आई ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे गंगाचरण मोटरसाइकिल लेकर सड़क पर गिर गया. परिवार की तरफ से तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.