ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का फूंका पुतला, लगाया गद्दारी का आरोप - ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने के बाद गुस्साए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला फूंका. ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गद्दारी का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

Jyotiraditya Scindia
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ की नारेबाजी.
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 4:50 AM IST

लखनऊ: कांग्रेस के पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जौनपुर और बदांयू जिले में उनका पुतला फूंका. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस पार्टी ने उन्हें चार बार मंत्री और सांसद बनाया, उन्होंने उसी पार्टी के साथ छल किया है.

जौनपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुरानी बाजार में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व कांग्रेस मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला फूंका. यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि उन्होंने जिस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने का काम किया था, वह मुद्दा कहां गया. इसके पहले भी सिंधिया परिवार ने कांग्रेस की सरकार को गिराने का काम किया था. उसी रास्ते पर ज्योतिरादित्य सिंधिया चल कर रहे हैं.

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ की नारेबाजी.

भारत के लोकतंत्र में कांग्रेस पार्टी ने जिस ज्योतिरादित्य सिंधिया को 4 बार का सांसद और मंत्री बनाया. कांग्रेस में इतना बड़ा नेता बनाया और उसने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. जो सरकार राज्य में युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही, जिसने महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचा दी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया उनकी गोद में खेलने का काम कर रहे हैं.

-सत्यवीर सिंह, जिलाध्यक्ष, यूथ कांग्रेस, जौनपुर

इसे भी पढ़ें-भाजपा में शामिल होते ही सिंधिया को मिला राज्यसभा का टिकट

ज्योतिरादित्य सिंधिया को अगर कोई दिक्कत थी वो पार्टी के आलाकमान से बात करते. जिस बीजेपी की वो बुराई करते थे आज वो उसी में शामिल हो गए. उन्होंने कांग्रेस पार्टी से गद्दारी की है. इसलिए आज हम लोगों ने उनका पुतला फूंका है.

-ओमकार सिंह, कांग्रेस महासचिव, बदायूं

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला फूंका.

लखनऊ: कांग्रेस के पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जौनपुर और बदांयू जिले में उनका पुतला फूंका. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस पार्टी ने उन्हें चार बार मंत्री और सांसद बनाया, उन्होंने उसी पार्टी के साथ छल किया है.

जौनपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुरानी बाजार में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व कांग्रेस मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला फूंका. यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि उन्होंने जिस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने का काम किया था, वह मुद्दा कहां गया. इसके पहले भी सिंधिया परिवार ने कांग्रेस की सरकार को गिराने का काम किया था. उसी रास्ते पर ज्योतिरादित्य सिंधिया चल कर रहे हैं.

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ की नारेबाजी.

भारत के लोकतंत्र में कांग्रेस पार्टी ने जिस ज्योतिरादित्य सिंधिया को 4 बार का सांसद और मंत्री बनाया. कांग्रेस में इतना बड़ा नेता बनाया और उसने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. जो सरकार राज्य में युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही, जिसने महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचा दी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया उनकी गोद में खेलने का काम कर रहे हैं.

-सत्यवीर सिंह, जिलाध्यक्ष, यूथ कांग्रेस, जौनपुर

इसे भी पढ़ें-भाजपा में शामिल होते ही सिंधिया को मिला राज्यसभा का टिकट

ज्योतिरादित्य सिंधिया को अगर कोई दिक्कत थी वो पार्टी के आलाकमान से बात करते. जिस बीजेपी की वो बुराई करते थे आज वो उसी में शामिल हो गए. उन्होंने कांग्रेस पार्टी से गद्दारी की है. इसलिए आज हम लोगों ने उनका पुतला फूंका है.

-ओमकार सिंह, कांग्रेस महासचिव, बदायूं

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला फूंका.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.