लखनऊ: राजधानी लखनऊ के नौबस्ता गांव में एक युवक ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना जिले के चिनहट थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार गांव निवासी 35 वर्षीय अमित कुमार नशे का आदि था. शुक्रवार की शाम घर पहुंचकर वह ग्रील में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इंस्पेक्टर धनञ्जय पांडेय ने बताया कि नौबस्ता गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. मृतक नशे का आदि बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.