मिर्जापुर: रेलवे चाइल्ड लाइन ने स्टेशन से 6 नाबालिग किशोरों को पकड़ा. ये सभी घर से भागकर नासिक कमाने के लिए जा रहे थे. सभी बच्चे सोनभद्र जिले के रहने वाले हैं. रेलवे चाइल्ड लाइन ने गस्त के दौरान सभी बच्चों को पकड़कर जीआरपी को सौंपा. इसके बाद इन बच्चों के परिजनों से संपर्क किया गया था. बच्चों की काउंसिलिंग भी कराई गई.
जानकारी के मुताबिक, रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपरवाइजर दारा सिंह व केस वर्कर नीतू सिंह देर रात मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर गस्त कर रहे थे. इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 3 पर 6 नाबालिग बच्चे बैठे मिले. सहानुभूति पूर्वक पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः विकेश बैगा, राजू बैगा, बृजेश, विमलेश कुमार बैगा अजय बैगा और विकास बैगा बताया.
सभी सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के रहने वाले निकले. बच्चों ने बताया कि वो सभी घर पर बिना किसी को कुछ बताए कमाने के लिए नासिक जा रहे थे. मिर्जापुर में ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. रेलवे चाइल्ड लाइन ने इन बच्चों को जीआरपी को सौंप दिया.
रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपरवाइजर दारा सिंह ने बताया कि रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम रेलवे प्लेटफार्म पर गस्त कर रही थी. इस दौरान सभी बच्चों को पकड़ा गया है. ये लोग परिजनों को बिना बताए सोनभद्र से नासिक कमाने जा रहे थे. प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. जीआरपी को सौंप दिया गया है. जीआरपी ने परिजनों से संपर्क कर सूचना दे दी है. परिजनों के आने पर उन्हें सुपर्द कर दिया जाएगा.