लखनऊः जनपद में ससुराल आये युवक ने पत्नी से झगड़ा कर जहरीला पदार्थ खा लिया. मामले की सूचना ससुराल पक्ष ने पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को एम्बुलेंस से औरास पीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार कर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया. हालांकि देर शाम ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं परिजनों ने ससुराली जनों पर जहर देने का आरोप लगाया है.
दो साल पहले हुई थी शादी
मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र क अंतर्गत रहीमाबाद चौकी के तरौना गांव निवासी दाल कारोबारी राजकुमार राठौर (28) की शादी 2017 में औरास थाना क्षेत्र के दिपवल गांव निवासी सीमा से हुई थी. दंपति के दो वर्षीय बेटी संतोषी है. पति-पत्नी में विवाद के कारण पत्नी सीमा छह महीने से मायके में रह रही थी.
पति-पत्नी में रहता था घरेलू विवाद
सोमवार दोपहर बाद राजकुमार परिजनों को बिना बताये बाइक से अपनी बेटी को देखने ससुराल आया था. यहां किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया, जिसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने एम्बुलेंस से उसे औरास पीएचसी में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार कर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने मृतक के परिजनों को किया सूचित
पुलिस से सूचना पाकर सीएचसी औरास पहुंचे परिजन उसे लखनऊ ट्रामा ले गये. जहां देर शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उसकी मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया.
ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देने का आरोप
जवान बेटे की मौत की खबर सुनकर मां चम्पाकली बदहवास हो गई. मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़ा था. उसकी मौत से भाइयों और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही माता ने थाने में तहरीर देकर ससुरालीजनों पर जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है. युवक की मौत के बाद परिवार में हाहाकार मच गया.