लखनऊ: कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. संजय नाम के शख्स ने मरने से पहले घर की दीवारों पर आत्महत्या का कारण लिखा. उसने बताया कि उसकी मां और बहन दहेज मांगने के लिए उसे उकसा रही थीं, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली.
वहीं संजय के आरोपों का जवाब देते उसकी मां ने बताया कि जब से संजय की शादी हुई है. तब से संजय की पत्नी दहेज एक्ट में फंसाने की बात कह रही है. संजय की मां ने बताया कि उन्होंने कभी दहेज के लिए संजय और उसकी पत्नी को परेशान नहीं किया.
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित भोला खेड़ा कॉलोनी में रहने वाले संजय पाल ने सुसाइड के पहले एक नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने परिवार वालों पर दहेज के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. संजय पाल की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी और शादी के बाद से ही घर में आपसी विवाद होता रहता था.
इसे भी पढे़ं- विकास दुबे के लखनऊ स्थित घर का एलडीए की टीम ने किया निरीक्षण