लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित सिंगरामऊ इलाके में दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन कोई भी युवक को बचाने का साहस नहीं जुटा सका. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिटाई कर रहे दोनों दबंगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने ले आई. घायल युवक को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है.
दो भाई मानते थे रंजिश
पुलिस ने बताया कि अमर नामक युवक पहले सिमरामऊ इलाके में किराए पर रहा करता था. इसी बीच किसी बात को लेकर उसका विवाद जीवन और रूपन नामक युवकों से हो गया था. इस विवाद के कारण दोनों पक्षों में रंजिश पैदा हो गई थी. इसके बाद अमर नामक युवक सिमरामऊ से मकान खाली कर जानकीपुरम में रहने के लिए आ गया था. मंगलवार की रात अमर सिमरामऊ गांव गया हुआ था. यहां पर दोनों दबंग भाइयों ने उसे देख लिया. इसके बाद आक्रोश में आए दोनों भाइयों ने अमर नामक युवक की लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी. इस पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ेंः आलिया भट्ट की फोटो लगा कर किया ट्वीट, लिखा- मैं आपको बहुत पंसद करता हूं
आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज कुमार सिंह का कहना है मंगलवार रात को सिमरामऊ में अमर नामक युवक को पुरानी दुश्मनी को लेकर जीवन और रूपन नामक भाइयों ने पिट दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़ थाने ले आई है. पीड़ित के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. शिकायत के आधार पर ही आरोपी दोनों भाइयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.