लखनऊः राजधानी में मोबाइल पर शोहदे ने रिश्तेदार बनकर एक छात्रा से दोस्ती की. फिर उससे अश्लील विडियो चैटिंग रिकार्ड कर उसे होटल चलने के लिए ब्लैकमेल किया. पीड़िता ने इंकार किया तो आरोपी ने वीडियो वायरल कर दिया. इस मामले में गोसाईंगंज पुलिस ने सोमवार की सुबह आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गोसाईंगंज इंस्पेक्टर दीपक कुमार पाण्डेय (Gosaiganj Inspector Deepak Kumar Pandey) ने बताया कि सोमवार को विजयनगर निलमथा थाना सुशांत गोल्फ सिटी निवासी आशीष रावत को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने एसीपी गोसाईगंज (ACP Gosaiganj) से मुलाकात कर शिकायत की थी. एसीपी के निर्देश पर 8 जनवरी को पुलिस ने आशीष रावत, उसकी मां व पिता के खिलाफ बीते बुधवार को छेड़छाड़, ब्लैकमेकिंग, धमकी व आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की थी. वहीं, सोमवार को युवक गिरफ्तारी की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
गोसाईगंज में रहने वाली पीड़िता ने बताया था कि आशीष रावत नाम के शख्स ने कहीं से उसका नंबर हासिल कर दूर का रिश्तेदार बनकर कॉल किया था. पीड़िता ने बात करने से मना करने पर भी आशीष लगातार कॉल करने लगा था. पूछने पर आशीष ने पिता का नाम राजकुमार व निलमथा विजयनगर निवासी बताया था. इसके बाद दोनों की बातचीत व चैटिंग होने लगी थी. जिसके बाद आशीष ने चैटिंग के सहारे ब्लैकमेल कर बदनाम करने की धमकी दी थी. आरोपी ने कहा था कि खुदकुशी कर सुसाइड नोट में तुम्हारा व पूरे परिवार का नाम लिखकर सबको दोषी बना दूंगा. पीड़िता ने बताया कि करीब तीन हफ्ते पहले वह कॉलेज जा रही थी. कॉलेज के पास आशीष ने रोककर उससे छेड़छाड़ की थी. इसके बाद पीड़िता वहां से भागकर घर पहुंची. पीड़िता ने बताया कि जब उसकी आशीष से बात होती थी. उस दौरान जब पीड़िता कपड़े चेंज कर रही थी. उसी दौरान आरोपी की वीडियो कॉल आयी थी. इसपर छोटे भतीजे ने गलती से कॉल उठा ली. मौका देख आशीष ने वीडियो रिकार्ड कर ब्लैकमेल कर होटल चलने का दबाव बना रहा था.
यह भी पढ़ें-बहन के देवर ने चेहरे पर फेंका एसिड, 20 साल बाद दर्ज हुई एफआईआर