ETV Bharat / state

किशोरी के अपहरण और रेप का आरोपी युवक गिरफ्तार, दिया था शादी का झांसा - Inspector Gautampalli Sudhir Kumar Awasthi

नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण और दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने युवक को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. किशोरी को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाने के बाद पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

a
a
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 7:22 AM IST

लखनऊ : नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण और दुष्कर्म (kidnapping and rape) करने के आरोप में पुलिस ने युवक को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. किशोरी को अपहरणकर्ता (teenager kidnapper) के चंगुल से छुड़ाने के बाद पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

गौतमपल्ली कोतवाली पुलिस के मुताबिक सात नवंबर 2022 को नाबालिग के पिता ने थाने पर तहरीर दी थी. शिकायत थी कि उनकी नाबालिग बेटी सुबह से घर से गायब है और उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की गई. परिजनों की जानकारी और आसपास से पूछताछ में पता चला कि किशोरी को एक युवक अपहरण कर ले गया है. परिजनों ने भी प्रदीप साहू निवासी कबरीधाम छत्तीसगढ़ हाल पता जियामऊ गौतमपल्ली पर उनकी बेटी को बहलाफुसला कर भगा ले जाने की बात बताई. प्रदीप लखनऊ में रहकर मजदूरी करता था.

इसी आधार पर आरोपी की धर पकड़ के लिए टीमें लगाई गईं. जिसमें मंगलवार शाम मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रदीप साहू को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रदीप के कब्जे से नाबालिग किशोरी को भी बरामद कर लिया गया है. किशोरी को परिजनों को सौप दिया गया है और आरोपी प्रदीप को जेल भेज दिया गया है. इंस्पेक्टर गौतमपल्ली सुधीर कुमार अवस्थी (Inspector Gautampalli Sudhir Kumar Awasthi) ने बताया कि मामले में आरोपी के विरुद्ध अपहरण, दुष्कर्म, पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है. आरोपी पर किशोरी को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में दबंगों ने न्यायाधीश और न्यायाधीश की पत्नी के साथ की जमकर मारपीट, रिवाल्वर और राइफल लूटी

लखनऊ : नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण और दुष्कर्म (kidnapping and rape) करने के आरोप में पुलिस ने युवक को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. किशोरी को अपहरणकर्ता (teenager kidnapper) के चंगुल से छुड़ाने के बाद पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

गौतमपल्ली कोतवाली पुलिस के मुताबिक सात नवंबर 2022 को नाबालिग के पिता ने थाने पर तहरीर दी थी. शिकायत थी कि उनकी नाबालिग बेटी सुबह से घर से गायब है और उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की गई. परिजनों की जानकारी और आसपास से पूछताछ में पता चला कि किशोरी को एक युवक अपहरण कर ले गया है. परिजनों ने भी प्रदीप साहू निवासी कबरीधाम छत्तीसगढ़ हाल पता जियामऊ गौतमपल्ली पर उनकी बेटी को बहलाफुसला कर भगा ले जाने की बात बताई. प्रदीप लखनऊ में रहकर मजदूरी करता था.

इसी आधार पर आरोपी की धर पकड़ के लिए टीमें लगाई गईं. जिसमें मंगलवार शाम मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रदीप साहू को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रदीप के कब्जे से नाबालिग किशोरी को भी बरामद कर लिया गया है. किशोरी को परिजनों को सौप दिया गया है और आरोपी प्रदीप को जेल भेज दिया गया है. इंस्पेक्टर गौतमपल्ली सुधीर कुमार अवस्थी (Inspector Gautampalli Sudhir Kumar Awasthi) ने बताया कि मामले में आरोपी के विरुद्ध अपहरण, दुष्कर्म, पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है. आरोपी पर किशोरी को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में दबंगों ने न्यायाधीश और न्यायाधीश की पत्नी के साथ की जमकर मारपीट, रिवाल्वर और राइफल लूटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.