लखनऊः जहां एक ओर राजधानी में लगातार आपराधिक घटनाओं ने पुलिस के आला अधिकारियों की नींद उड़ा रखी है. वहीं दूसरी ओर पुलिस की बदसलूकी और मनमानी के मामले भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक ऐसा ही मामला मंगलवार को देखने को मिला जहां एक युवक लखनऊ विश्वविद्यालय के पास हनुमान सेतु पर लगी जाली पर चढ़ गया.
पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए युवक ने जान देने की धमकी दी. मौके पर पहुंची पुलिस से लंबी बहस के बाद युवक को सकुशल उतार लिया गया. एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गोमतीनगर थाने की पुलिस ने युवक से पूछताछ कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है अगर कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी.
क्या है मामला
- मामला राजधानी के हनुमान पुल की है.
- यहां एक युवक पुल की जाली पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की कोशिश की.
- युवक का आरोप है कि पुलिस उसे जब चाहे परेशान करती रहती है.
- उसने बताया कि चारबाग में तैनात जीआरपी ने उसकी छाती पर लात मारी, जिससे वह काफी आहत है.
- पुलिस ने समझा बुझाकर पुल से नीचे उतारा और कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पढ़ें- चित्रकूट: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील