लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की बस के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बस चालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया है कि यवक लंबे समय से बीमार था. इसके कारण बस को रास्ते में कई बार रोकना पड़ा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
उन्नाव का रहने वाला था युवक
मरने वाले युवक की पहचान अचल(25) पुत्र मुन्नीलाल निवासी रुजहई के रूप में हुई है. युवक मुंबई में शटरिंग का काम करता था. वह मुंबई से उन्नाव अपने घर जा रहा था. राजधानी के सरोजनीनगर में उसकी बस के अंदर ही मौत हो गई. युवक की मौत से बस में बैठी अन्य सवारियों में अफरा-तफरी मच गई. बस चालक ने तत्काल 112 पर पुलिस को इस बात की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें-बावनखेड़ी हत्याकांड: अमरोहा सेशन कोर्ट में शबनम के डेथ वारंट पर आज होगी सुनवाई
सरोजनी नगर इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह का कहना है कि उन्नाव निवासी एक युवक की बस में मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मरने वाले की पहचान हो गई है. वह किसी बीमारी से ग्रसित बताया जा रहा है. बस चालक ने बताया कि रास्ते में उसको ब्लीडिंग हो रही थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.