लखनऊ : गोसाईंगंज में कार चलाना सीख रहे युवक ने एक किसान को रौंद दिया. किसान की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया, वहीं दूसरी तरफ आशियाना में सड़क पर पड़े मलबे से बाइक फिसल गई. हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए. पीड़ित ने अशियाना थाने में ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.
गोसाईंगंज इलाके में कार चलाना सीख रहे युवक ने पैदल जा रहे एक किसान को रौंद दिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव उसके परिजनों को सौंप दिया. परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय के मुताबिक, हरदासपुर मार्ग पर मलौली गांव निवासी शिवम वर्मा वैन चलाना सीख रहा था, तभी खेत से घर वापस जा रहे हरदासपुर गांव निवासी किसान रामसुमिरन (40) आचानक सामने आ गए. किसान को सामने देख कर शिवम की कार अनियंत्रित हो गई. किसान तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया, जिसके बाद रामसुमिरन की मौके पर मौत हो गई. मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. हादसा होने की सूचना पर शिवम के चाचा मौके पर पहुंचे थे. वह रामसुमिरन को लेकर सिविल अस्पताल आए थे, उनका कहना था कि वह घायल का इलाज करवाएंगे. आरोप है कि जब डॉक्टराें ने रामसुमिरन को देखा और मृत घोषित कर दिया तो शिवम के चाचा वहां से भाग निकले.
दूसरी ओर बीकेटी थाना अंतर्गत छुआरा खेड़ा न्यू गड़ौरा निवासी अर्जुन लोधी बाइक से बेटे शिवरात (12) को स्कूल से घर लेकर लौट रहे थे. वह टीपी नगर जाने वाली रोड पर पहुंचे ही थे, इस बीच एक निर्माणाधीन मकान के सामने सड़क पर पड़े मलबे और मौरंग से बाइक फिसल गई, जिससे पिता-पुत्र दोनों कुछ दूर तक बाइक समेत घिसटते चले गए. हादसे में अर्जुन के गर्दन और पैर में चोट आई, वहीं बेटे शिवराज के हाथ में फ्रैक्चर हो गया.
यह भी पढ़ें : अतीक अहमद के खास शूटर अब्दुल कवि ने किया सरेंडर, जानिए कब से थी तलाश