लखनऊ: राजधानी के थाना हसनगंज क्षेत्र में रविवार देर रात युवक ने गोमती नदी में छलांग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकाल कर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. अभी युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक, मिले दस्तावेजों के आधार पर युवक की पहचान फैजुल्लागंज निवासी प्रेम कनौजिया के रूप में हुई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देर रात युवक पुल की रेलिंग के पास पहुंचा. उसने अपनी बाइक रेलिंग के पास रोकी और चप्पल भी उतार दी. युवक कुछ देर तक नदी की तरफ देखता रहा. कुछ लोगों ने उसे रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी. लोगों ने बताया कि थोड़ी देर बाद युवक ने नदी में छलांग लगा दी. आनन- फानन में स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राइवेट गोताखोरों को बुलाया. कड़ी मशक्कत के बाद युवक को किसी तरह नदी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, युवक के पास से कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिनके आधार पर युवक की पहचान फैजुल्लागंज निवासी के रूप में हुई. युवक के मोबाइल से परिजनों को सूचित किया गया.
जानकारी के मुताबिक, युवक प्रेम का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. अभी दो दिन पहले झगड़े के बाद पत्नी अपने मायके चली गई थी. प्रेमी ने उसे बुलाने का प्रयास किया, लेकिन वह पास नहीं आई. बताया जा रहा कि इसी बात से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से गोमती नदी में छलांग लगा दी.