लखनऊ: राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रिंस नाम के एक युवक ने गुरुवार रात को जहर खाकर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार को नाराज परिजनों ने महानगर एसीपी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया और कार्यालय के सामने शव रख सड़क जाम कर दी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जब कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब मृतक के परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए.
युवक ने लिए थे उधार पैसे
मृतक की बहन काजल सोनकर ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली महिला सिमरन से उसके भाई ने 26000 रुपये उधार लिए थे. महिला लगातार उस पर ब्याज सहित 30000 रुपये वापस करने का दबाव बना रही थी. पैसा न होने के चलते प्रिंस काफी दिनों से परेशान चल रहा था.
जुए में हारा था पैसा
बहन ने बताया कि बीते दिनों दीपक कश्यप नाम के एक युवक ने भी प्रिंस को परेशान किया था और दीपक की गाड़ी रख ली थी. मिली जानकारी के अनुसार, दीपक कश्यप व प्रिंस कुमार ने जुआ खेला था, जिसमें प्रिंस जुआ हार गया था. इसके बाद दीपक कश्यप ने बाद में गाड़ी प्रिंस से ले ली. परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि सिमरन ने पैसे की वसूली को लेकर बीते दिनों बाजार में प्रिंस की पिटाई की थी, जिससे प्रिंस को मानसिक आघात पहुंचा था.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मृतक की बहन काजल सोनकर ने बताया कि कर्ज के पैसे न दे पाने के चलते भाई बहुत दिनों से परेशान था. पहले भी प्रिंस ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. उसके बाद घर वालों ने समझाया-बुझाया था, लेकिन इस बीच सिमरन उसकी मां व दीपक कश्यप द्वारा लगातार परेशान करने से प्रिंस ने आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने दीपक कश्यप सिमरन के खिलाफ महानगर कोतवाली में शिकायत की है. इसके बाद महानगर थाने में हत्या के लिए उकसाने के धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है.