लखनऊ: हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित पार्क के पास श्री कृष्ण गेस्ट हाउस में काम कर रहे कैशियर अभिषेक पांडे ने कमरे को अंदर से बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कैशियर के काफी देर तक नीचे न आने पर जब कर्मचारी बुलाने ऊपर कमरे में गया तो उसके होश उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर मृतक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक, सुलतानपुर के रहने वाले अभिषेक पांडेय (28) पुत्र जितेंद्र पांडेय हजरतगंज के पार्क रोड के पास श्री कृष्ण गेस्ट हाउस में कैशियर के पद पर कार्यरत थे. अभिषेक काफी समय से किसी बात को लेकर परेशान चल रहे थे, जिसके कारण उन्होंने होटल के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. होटल में कैशियर के आत्महत्या करने की सूचना पाते ही लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस भी जांच-पड़ताल में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया है कि आज पार्क रोड पर श्री कृष्ण गेस्ट हाउस के कर्मचारी द्वारा उनके कैशियर अभिषेक पांडेय के सुसाइड करने की जानकारी दी गई थी. इस सूचना पर मौके पर नरही चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थे. दरवाजा तोड़कर मृतक अभिषेक पांडे का शव बाहर निकाला गया था. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिस पर उसने लिखा हुआ है कि मैं आप लोगों के मुताबिक काम नहीं कर पा रहा था. इस कारण मैं आत्महत्या कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस पूरी घटना की जांच की जाएगी.