लखनऊ: कोतवाली आशियाना क्षेत्र स्थित पकरी पुल के पास नहर में एक युवक का शव उतराता हुआ मिला. पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पास से मिले एटीएम कार्ड से पुलिस ने शव की पहचान कर ली है. परिजनों ने शव को देख कर हत्या की आशंका जताई है.
आशियाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह लगभग 8:00 बजे पकरी पुल के पास से निकली नहर में एक युवक का उतराया हुआ शव मिला. शव लगभग दो दिन पुराना है. गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालकर तलाशी ली गई. मृतक के पास से परिचय पत्र, एटीएम कार्ड मिला. जिसके द्वारा मृतक की शिनाख्त अमित कुमार (26 वर्ष) पुत्र स्व. राजकुमार निवासी 555/14 जेल रोड आचार्य द्विवेदी नगर के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
मृतक के जीजा ने हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने बताया कि अमित नमस्ते इंडिया दूध कंपनी का गाड़ी चलाता था. वह लखनऊ से दूध लोड कर जनपद रायबरेली में सप्लाई करता था. दो दिन पहले रात को अमित अपनी गाड़ी से रायबरेली से वापस लखनऊ आ रहा था. तभी तेलीबाग में हादसा हो गया था. जिसकी जानकारी उसने अपने गाड़ी मालिक को दी थी. उसके बाद से ही अमित का कोई पता नहीं चला. मृतक के परिवार में गर्भवती पत्नी विनीता के अलावा उसकी मां व छोटा भाई है.