लखनऊ: विधानसभा के सामने आज एक शख्स ने आत्मदाह करने का प्रयास करते हुए खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर खुद को आग लगा ली. शख्स की पहचान सुरेंद्र चक्रवर्ती के रूप में हुई है जो कि हुसैनगंज का रहने वाला है. घटना के समय मौके पर मौजूद पुलिस ने आनन-फानन में आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक शख्स गंभीर रूप से झुलस गया था. आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. आत्मदाह का प्रयास करने के पीछे मकान मालिक से विवाद बताया जा रहा है.
आज फिर यूपी विधानसभा की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी की पोल खुल गई. विधानसभा के सामने आज फिर से एक शख्स ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली. बताया जा रहा है कि मकान मालिक से विवाद के बाद सुरेंद्र चक्रवर्ती ने खुद को आग लगाई थी. लखनऊ पुलिस ने बताया कि मामला किराएदार का है. सुरेंद्र चक्रवर्ती हुसैनगंज इलाके में किराए पर रहता है. सन 2008 से उसके और मालिक के बीच विवाद चल रहा है. मामला कोर्ट में विचाराधीन है.
बता दें कि हाल ही में महाराजगंज निवासी ने एक महिला ने विधानसभा के आत्मदाह किया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. उससे पूर्व हरदोई निवासी मां-बेटी ने भी विधानसभा के सामने खुद को आग लगा ली थी. फिलहाल यूपी विधानसभा की सुरक्षा में तैनात पुलिस की मुस्तैदी की बात किसी से छुपी नही हैं.
मामला किराएदार का है. मकान मालिक से विवाद के चलते आज शाम हुसैनगंज इलाका निवासी सुरेंद चक्रवर्ती ने आत्मदाह का प्रयास किया है. वह 60 प्रतिशत जल चुका है. मकान मालिक की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. पीड़ित का उचित उपचार किया जा रहा है.
-सुजीत कुमार पांडे, पुलिस कमिश्नर