लखनऊ: नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले युवक को मुबारकपुर के तरहिया मार्ग पर से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है. बताया गया है कि पकड़े गए आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ 376 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत था. उसके बाद से इस आरोपी की तलाश की जा रही थी, लेकिन पुलिस को चकमा देकर यह आरोपी जगह बदल-बदल कर निवास करता था. मुखबिर की सूचना पर उसे बुद्धवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी के ऊपर लगे थे कई इल्जाम
पुलिस ने बताया कि आरोपी मूल रूप से बलरामपुर जिले का रहने वाला है. इस पर आरोप है कि इसने एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. इसकी तलाश उसके परिजन कर रहे थे, लेकिन न तो वह मिला था और न ही उनकी बेटी मिली थी. इसके बाद ही थक हार कर किशोरी के परिजनों ने मड़ियांव कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया था. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही आरोपी युवक की तलाश करने में जुट गई थी.
सूचना पर किया गया गिरफ्तार
मड़ियांव इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह का कहना है, पकड़े गए आरोपी मनीराम के खिलाफ 627/2020 क्राइम संख्या पर 363, 366, 376 और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज है. इसकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई थी, लेकिन पुलिस को चकमा देकर यह मुबारकपुर गांव में निवास कर रहा था. इसको आज मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पास से उस किशोरी को भी बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. फिलहाल इस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.