लखनऊः कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्टाफ नर्स के तीन पदों, फार्मासिस्ट के तीन पदों, रेडियो ग्राफर के एक पद के लिए लखनऊ मंडल पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल चिकित्सालय में काम करने के लिए अनुबंध के आधार पर नौकरी निकली है. वॉक इन इंटरव्यू से योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती 30 जून 2022 या कोविड-19 महामारी खत्म होने पर जो पहले हो, तक की जाएगी.
अनुबंधीय नियुक्ति की अवधि पुरी तरह अस्थाई आधार पर होगी. इसके लिए किसी प्रकार की पूर्व नोटिस संविदा कर्मचारी को देना आवश्यक होगा. किसी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा.
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जन संपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि साक्षात्कार वाक इन-इंटर्व्यू का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में तीन फरवरी को सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा. अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर आवश्यकतानुसार अगले दिन तक साक्षात्कार वाक-इन-इंटरव्यू लिया जा सकता है. इस संबंध में विस्तृत विवरण नियम शर्ते और आवेदन का प्रारुप वेब साइट www.nerindianrailway.gov.in पर देखा जा सकता है.
साक्षात्कार के लिए कोई भी दैनिक यात्रा भत्ता देय नहीं होगा. आरक्षण के सम्बन्ध में उपयुक्त प्राधिकारी की तरफ से प्राप्त आवश्यक सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने होंगे. अगर कोई अभ्यर्थी अन्य संस्थान में कार्यरत है तो उसे अपने अधिकारी का एनओसी जमा करना होगा. इच्छुक अभ्यर्थी जो सभी नियम एवं शर्तो को पूरा करते हों और जिनके पास सम्बंधित योग्यता हो, वह निर्धारित तिथि समय और स्थान पर उपस्थित रहें और आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं.
इसे भी पढ़ें- यूपी में कोरोना के टेस्ट घटे, मरीजों का खिसका ग्राफ
उन्होंने बताया कि स्टाफ नर्स पद के लिए तीन फरवरी सुबह 10 बजे और फार्मासिस्ट पद के लिए दोपहर 12 बजे व रेडियोग्राफर पद के लिए दोपहर एक बजे सभी शैक्षणिक योग्यता डिग्री और अंक- तालिकाएं, अनुभव प्रमाण-पत्र/ अनापत्ति प्रमाण पत्र, जाति/ पीडब्लूबीडी प्रमाण पत्र, पहचान पत्र का प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ इत्यादि के साथ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में उपस्थित हों.