लखनऊ: यूपी विधानसभा में आज पेश होने वाले योगी सरकार के अंतिम बजट 2021-22 को रविवार को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अंतिम रूप दे दिया है. वित्त मंत्री आज 11 बजे पेपरलेस बजट प्रस्तुत करेंगे. बजट का उत्तर प्रदेश दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.
बजट 2021-22 'उत्तर प्रदेश सरकार का बजट' नाम के ऐप पर उपलब्ध होगा. गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकेगा. उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को 10 कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर बजट 2021-22 को अंतिम रूप दिया.
वित्त मंत्री ने बताया कि बजट 2021-22 पेपरलेस बजट होगा. बजट 'उत्तर प्रदेश सरकार का बजट' ऐप पर उपलब्ध होगा. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बजट 2021-22 को अंतिम रूप दिया तो उनके साथ अपर मुख्य सचिव वित्त एस. राधा चौहान भी उपस्थित रहीं.
-
आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आज @UPGovt अपना प्रथम पेपरलेस बजट प्रस्तुत करेगी...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आज @UPGovt अपना प्रथम पेपरलेस बजट प्रस्तुत करेगी...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 22, 2021आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आज @UPGovt अपना प्रथम पेपरलेस बजट प्रस्तुत करेगी...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 22, 2021
इसे भी पढ़ें-योगी सरकार के चुनावी बजट पर सबकी निगाहें, इन क्षेत्रों पर होगा फोकस
लोकलुभावन होगा बजट
बता दें कि इस बार के बजट में राजकोषीय घाटा काफी बढ़ा हुआ दर्शाया जा रहा है. इसके पीछे कोरोना को भी जिम्मेदार माना जा रहा है. बजट में किसानों के साथ युवाओं को राहत देने की सरकार की प्राथमिकता होगी. इसके अलावा अगला साल चुनावी वर्ष है, इसलिए सरकार चुनाव को देखते हुए लोकलुभावन बजट प्रस्तुत करने का भी पूरा प्रयास करेगी