लखनऊ: विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार कर्मचारियों को हर तरह से खुश करने की कोशिश में जुटी हुई है. दिवाली से पहले कर्मचारियों को बोनस और बढ़े हुए महंगाई भत्ते को दिए जाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है. सूत्रों के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ के स्तर पर शासन द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव को जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी. इसके बाद कमर्चारियों को बोनस का भुगतान किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, वित्त विभाग ने प्रस्ताव तैयार करके सीएम योगी की मंजूरी के लिए भेज दिया है. प्रदेश के 28 लाख कमर्चारियों और पेंशनरों को इस प्रस्ताव पर सहमति मिलने से लाभ होगा. बोनस के साथ ही महंगाई भत्ते व महंगाई राहत दिया जाना है. दिवाली से पहले कमर्चारियों को उनके वेतन के साथ और पेंशनरों को उनकी पेंशन के साथ यह पैसा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: सीएम ने दिए कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश
तैयार प्रस्ताव के अनुसार, बोनस की अधिकतम सीमा 7000 रुपये प्रस्तावित की गई है. इसके साथ ही कमर्चारियों व पेंशनरों को मिलने वाला महंगाई भत्ता व महंगाई राहत जो 28 फीसदी है वह बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा. प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद कमर्चारियों को यह सौगात मिल सकेगी. कुछ समय पहले सरकार ने कमर्चारियों को समाप्त किए गए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत देने का फैसला किया, जिसके बाद यह दिवाली से पहले बोनस के साथ कमर्चारियों को दिया जाएगा.