लखनऊ : राजधानी में योगी सरकार बड़ा फैसला लेने वाली है. जल्द ही सरकार बाहुबलियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करेगी. जिले में पुलिस को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने जिले के बाहुबलियों और उनके करीबियों, रिश्तेदारों के नाम से बने शस्त्र लाइसेंस की सूची बनाकर पुलिस मुख्यालय को भेजें.
रद्द होंगे बाहुबलियों के शस्त्र लाइसेंस -
- सरकार जल्द ही बाहुबलियों समेत करीबियों के शस्त्र लाइसेंस रद्द करने वाली है.
- सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बाहुबली अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त होंगे.
- सुंदर भाटी, सुशील मुंछ के परिजनों के लाइसेंस भी निरस्त होंगे.
- यूपी पुलिस शस्त्र लाइसेंस की जानकारी एकत्र करने में जुट गई है.
- पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक डीजीपी मुख्यालय से यह निर्देश जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें - सुलतानपुर: मेनका गांधी बोलीं- 2 मिनट में ले लूंगी नौकरी और लाइसेंस
प्रत्येक जिले में पुलिस को ये निर्देश दिये गए हैं कि वे अपने जिले के बाहुबलियों और उनके करीबियों, रिश्तेदारों के नाम से बने शस्त्र लाइसेंस की सूची बनाकर पुलिस मुख्यालय को भेजें. इसके बाद डीजीपी स्तर पर उनके शस्त्र लाइसेंस रद्द किए जाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा.