लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार दूध का उत्पादन करने वाले किसानों को लेकर काफी गंभीर है. इसका सीधा उदाहरण दूध किसानों को बांटा जाने वाला पशु आहार और दवाएं हैं. सरकार किसानों को यह आहार और दवाएं पशुओं को संक्रामक बीमारी से बचाने के लिए कर रही है.
किसानों की समस्याओं पर गंभीर है सरकार
दुग्ध संघ लखनऊ मंडल के अध्यक्ष उमेश सिंह तोमर और दुग्धशाला विकास अधिकारी लखनऊ मंडल के महाप्रबंधक डॉ मोहन स्वरूप ने जिला योजना के अंतर्गत तकनीकी निवेश मधु से प्राप्त धनराशि से दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड कृष्णापुर के 40 उसराहा जनपद हरदोई के 14 किसानों को दवा और आहार का वितरण किया. इसके अलावा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड लखनऊ के 19 दुग्ध उत्पादकों को दूध मात्रा के आधार पर निशुल्क पशु आहार और दवाओं का वितरण किया गया.
अधिकारियों ने कहा कि दुग्ध समिति के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों द्वारा दूध बिक्री पर 10 प्रति लीटर दूध पर एक किलोग्राम पशु आहार का वितरण किया जा रहा है. निश्चित रूप से इससे दूध का उत्पादन करने वाले किसानों को फायदा होगा. आपको बता दें कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं के लिए काफी गंभीर है और यही कारण है कि लगातार किसानों की समस्याओं पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर किसानों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश भी दे रही है.