Lockdown Effect: योगी सरकार ने बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम, शराब भी महंगी - शराब की कीमत बढ़ी
योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में 10 महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. इसमें पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के साथ शराब के दाम में भी बढ़ोतरी की गई है. इसके तहत पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर और डीजल पर एक रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त वैट चार्ज करने का निर्णय लिया गया है.
लखनऊ: योगी सरकार ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर और डीजल पर एक रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त वैट चार्ज करने का निर्णय लिया है. प्रदेश में आज रात 12 बजे के बाद से पेट्रोल दो रुपये और डीजल एक रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में 10 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. उन्होंने बताया कि 25 मार्च से लागू लॉकडाउन की वजह से आर्थिक दृष्टि से राजस्व कलेक्शन कम हुए. 12,141 करोड़ की अपेक्षा महज 1,178 करोड़ रुपये का ही राजस्व कलेक्शन हुआ है. इन दिनों हमारी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर रही है. मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यकता थी कि अतिरिक्त संसाधन जुटाए जाएं. इसी को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल-डीजल और शराब के दाम में बढ़ोतरी की गई है.
बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे से बाहर है. पेट्रोल पर दो रुपये और डीजल पर एक रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है. प्रदेश में आज 71.91 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है. प्रदेश में अब पेट्रोल 71.91 की जगह 73.91 रुपये प्रति लीटर बिकेगा. वहीं डीजल 62.86 की जगह 63.86 रुपये प्रति लीटर बिकेगा.
आर्थिक संसाधनों को मिलेगी मजबूती
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर एक साथ सात रुपये की बढ़ोतरी की है, लेकिन हमने किसानों से लेकर अन्य चीजों को ध्यान में रखते हुए डीजल पर केवल एक रुपये ही बढ़ोतरी की है. बुधवार रात 12 बजे से ये लागू होगा. आर्थिक संसाधनों को मजबूत करने के लिए यह निर्णय लिया गया. अतिरिक्त संसाधन जुटाए गए हैं. इस निर्णय से राज्य सरकार को एक हजार 70 करोड़ का अतिरिक्त रेवेन्यू प्राप्त होगा. 470 करोड़ लीटर पेट्रोल और करीब 11 हजार लीटर डीजल की खपत प्रति वर्ष होती है.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि लॉकडाउन के साथ ही शराब की बिक्री बंद हो गई थी. इससे लोग अवैध शराब पीने लगे. इसका नतीजा यह हुआ कि अवैध शराब गांव-गांव बनने लागी. मार्च महीने में 80 हजार लीटर अवैध शराब पकड़ी गई, 499 भट्ठियां पकड़ी गईं साथ ही 3,627 लोग गिरफ्तार हुए. यह खतरा बना रहता था कि अवैध शराब पीकर लोगों की मौत न हो जाए. सैनिटाइजर पीने से मोदी नगर में तीन लोगों की मौत हो गई. कानपुर में अवैध शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई. इसलिए शराब की बिक्री शुरू करने का निर्णय लिया गया.
शराब पर की गई अतिरिक्त वृद्धि
- देसी शराब पर पांच रुपये की वृद्धि हुई. अब 65 रुपये वाली बोतल 70 रुपये में और 75 वाली 80 रुपये में मिलेगी. विदेशी मदिरा पर 180 एमएल तक 10 रुपये, 180 से 500 एमएल तक 20 रुपये और 500 एमएल से अधिक पर 30 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
- रेगुलर में 180 एमएल तक 10 रुपये बढ़े हैं. 180 से 500 एमएल पर 20 रुपये और 500 एलएल से अधिक वाली बोतल पर 30 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसी क्रम में रेगुलर ब्रांड पर 20 और 30 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
- प्रीमियम शराब पर भी बढ़ोतरी की गई है. 180 एमएल तक 20 रुपये, 180 एमएल से 500 एमएल तक 30 रुपये और 500 एलएल से अधिक की बोतल पर 50 की बढ़ोतरी की गई है.
- इंपोर्टेड (imported) शराब पर बढ़ोतरी इस प्रकार है. 180 एमएल तक 100 रुपये, 180 एमएल से 500 एमएल तक 200 रुपये, 500 एमएल से अधिक पर 400 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. उन्होंने बताया कि इससे 2,350 करोड़ रुपये एक साल में अतिरिक्त कमाई का अनुमान है.