लखनऊ: योगी सरकार ने चुनाव की औपचारिक घोषणा से पहले राज्य के 12 हजार प्रांतीय रक्षक दल यानी पीआरडी जवानों को तोहफा दिया है. सरकार ने पीआरडी जवानों का ड्यूटी भत्ता बढ़ाते हुए 395 रुपये प्रति दिन कर दिया है. पीआरडी जवानों को अभी तक 375 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता मिल रहा था.
विशेष सचिव युवा कल्याण आनंद कुमार सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि राज्यपाल की स्वीकृति के बाद प्रांतीय रक्षक दल के ड्यूटी भत्ते में बढ़ोतरी की जा रही है. आदेश जारी होने के बाद पीआरडी जवानों ने सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है.
प्रांतीय रक्षक दल के संगठन उपाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि सरकार ने उनके बारे में सोचा उसके लिए धन्यवाद है, लेकिन सरकार को सालों से नियमति ड्यूटी की मांग को पहले पूरी करनी चाहिए थी. भले ही उनके ड्यूटी भत्ते में कटौती ही कर दी जाती. हालांकि अजय सिंह ये जरूर कहते है कि ये बढ़े हुए 20 रुपये थोड़ी बहुत राहत तो देंगे ही.
यूपी में लगभग 12 हजार प्रांतीय दल रक्षक के जवान थानों व ट्रैफिक विभाग समेत अलग-अलग स्थानों में ड्यूटी करते है. इन जवानों की सालों से मांग रही है कि जब वो पुलिस विभाग के सामान कार्य करते है तो उनका वेतन भी सामान ही होना चाहिए. कम से कम होमगार्ड के बराबर 700 रुपये प्रतिदिन तो होना ही चाहिए. साथ ही नियमित ड्यूटी की भी मांग पीआरडी जवान कई सालों से कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं- ट्रकों से अवैध वसूली करते PRD जवान का वीडियो वायरल