ETV Bharat / state

होली से पहले कोरोना की पाबंदियों में ढील, दोबारा खुल सकेंगे वाटरपार्क-स्वीमिंग पूल

उत्तर प्रदेश सरकार ने होली के ठीक एक दिन पहले लोगों को बड़ी सौगात दी है. कोरोना काल में सरकार ने जो पाबंदियां लगाईं थीं, उन्हें पूरी तरह से समाप्त कर दिया है. बंद व खुले दोनों स्थानों में मास्क की अनिवार्यता रहेगी व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक होगा.

etv bharat
योगी सरकार
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 5:29 PM IST

लखनऊ. होली से ठीक एक दिन पहले योगी सरकार ने लोगों को एक बड़ी राहत दी है. सरकार ने स्वीमिंग पूल व वाटर पार्क खोलने के निर्देश दे दिए है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी को देखते गृह विभाग ने निर्देश जारी करते हुए राज्य में कोविड प्रोटोकॉल के तहत लगी सभी पाबंदियों को हटा लिया है.

अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश अवस्थी ने निर्देश जारी किया कि राज्य के सभी स्वीमिंग पूल व वाटर पार्क खुले रहेंगे. आंगनबाड़ी सेंटर भी अब खुल सकेंगे. वहीं, शादी समारोह व अन्य किसी भी आयोजन में पूर्ण क्षमता के साथ लोग शामिल हो सकेंगे. हालांकि बंद व खुले दोनों स्थानों में मास्क की अनिवार्यता रहेगी व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक होगा.

etv bharat
योगी सरकार

इससे पहले 19 फरवरी को गृह विभाग ने राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लगने वाले नाइट कर्फ्यू को कोरोना के मामलों में कमी आते देख हटा लिया गया था. 9 जनवरी 2022 को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लगाया था. हालांकि 13 फरवरी 2022 को मामले कम होने पर नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया. इसे रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू कर दिया गया था. वहीं, इससे पहले सरकार होटल, जिम व रेस्टोरेंट को भी खोलने का निर्देश दे चुकी थी.

पढ़ेंः होलिका दहन पर दूर होगी वित्तीय परेशानी,बीमारियों से भी मिलेगा छुटकारा, जानें कैसे करें पूजा- शुभ मुहूर्त

गौरतलब है कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,539 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 60 लोगों की मौत भी हुई है. बुधवार को देश में कोरोना के 2,876 मामले सामने आए थे. गुरुवार को कोरोना के नए मामलों में 337 की कमी दर्ज की गई है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 4,491 मरीज ठीक हुए हैं. देश में अब एक्टिव केस घटकर 30,799 हो गए हैं. ये कुल मामलों का 0.07 फीसद है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ. होली से ठीक एक दिन पहले योगी सरकार ने लोगों को एक बड़ी राहत दी है. सरकार ने स्वीमिंग पूल व वाटर पार्क खोलने के निर्देश दे दिए है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी को देखते गृह विभाग ने निर्देश जारी करते हुए राज्य में कोविड प्रोटोकॉल के तहत लगी सभी पाबंदियों को हटा लिया है.

अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश अवस्थी ने निर्देश जारी किया कि राज्य के सभी स्वीमिंग पूल व वाटर पार्क खुले रहेंगे. आंगनबाड़ी सेंटर भी अब खुल सकेंगे. वहीं, शादी समारोह व अन्य किसी भी आयोजन में पूर्ण क्षमता के साथ लोग शामिल हो सकेंगे. हालांकि बंद व खुले दोनों स्थानों में मास्क की अनिवार्यता रहेगी व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक होगा.

etv bharat
योगी सरकार

इससे पहले 19 फरवरी को गृह विभाग ने राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लगने वाले नाइट कर्फ्यू को कोरोना के मामलों में कमी आते देख हटा लिया गया था. 9 जनवरी 2022 को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लगाया था. हालांकि 13 फरवरी 2022 को मामले कम होने पर नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया. इसे रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू कर दिया गया था. वहीं, इससे पहले सरकार होटल, जिम व रेस्टोरेंट को भी खोलने का निर्देश दे चुकी थी.

पढ़ेंः होलिका दहन पर दूर होगी वित्तीय परेशानी,बीमारियों से भी मिलेगा छुटकारा, जानें कैसे करें पूजा- शुभ मुहूर्त

गौरतलब है कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,539 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 60 लोगों की मौत भी हुई है. बुधवार को देश में कोरोना के 2,876 मामले सामने आए थे. गुरुवार को कोरोना के नए मामलों में 337 की कमी दर्ज की गई है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 4,491 मरीज ठीक हुए हैं. देश में अब एक्टिव केस घटकर 30,799 हो गए हैं. ये कुल मामलों का 0.07 फीसद है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 17, 2022, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.