लखनऊ: अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम को देश और दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने के लिए योगी सरकार ने इसे राज्य स्तरीय मेला घोषित किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में अयोध्या में दीपावली के अवसर पर आयोजित होने वाले दीपोत्सव मेले का प्रांतीय करण किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
ऊर्जा मंत्री ने बताया
सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मंत्रिमंडल ने अयोध्या के दीपोत्सव मेले का प्रांतीय करण किए जाने के बाद इस संबंध में अधिसूचना में संशोधन के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत करने का निर्णय लिया है. इस मेले के महत्व को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा इस मेले के प्रांतीय करण की घोषणा की गई थी.
इसे भी पढ़ें:- महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध के मामले में यूपी नंबर वनः NCRB रिपोर्ट
अयोध्या दीपोत्सव मेला
ज्ञात हैं कि जिलाधिकारी अयोध्या ने 15 जनवरी 2019 एवं तीन जुलाई 2019 को पत्र के माध्यम से दीपोत्सव मेला जिला अयोध्या का प्रांतीय करण किए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था. वर्तमान समय में दीपोत्सव मेले का आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है.
मेले के आयोजन पर लगभग 132.70 लाख का व्यय
मेले के अंतरराज्यीय स्वरूप के दृष्टिगत इसकी समुचित व्यवस्था एवं सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री द्वारा इसे प्रांतीय करण किए जाने की घोषणा की गई है. दीपोत्सव मेले का प्रांतीयकरण हो जाने के बाद इसका प्रबंधन जिलाधिकारी अयोध्या द्वारा किया जाएगा. वर्ष 2019 में मेले के आयोजन पर लगभग 132.70 लाख के व्यय का अनुमान है. इस मेले के आयोजन पर होने वाले व्यय का वहन शासन द्वारा धनराशि की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा.