ETV Bharat / state

यूपी सरकार ने 52 लाख महिलाओं को आजीविका मिशन से जोड़ा, रोजगार सेवकों का बढ़ा मानदेय - aajeevika mission

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रोजगार सम्मेलन में आए संविदाकर्मियों के लिए बढ़े मानदेय की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि ग्राम्य विकास विभाग ने 52 लाख महिलाओं को आजीविका मिशन ( aajeevika mission) के साथ जोड़ा गया. बढ़े मानदेय इसी अक्टूबर माह से मिलेंगे. अब 35,246 ग्राम रोजगार सेवकों को अब दस हजार मानदेय प्रतिमाह मिलेगा.

संविदाकर्मियों के लिए बढ़े मानदेय की सीएम ने की घोषणा
संविदाकर्मियों के लिए बढ़े मानदेय की सीएम ने की घोषणा
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 6:00 PM IST

लखनऊ: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee) सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रोजगार सेवकों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम ने कहा कि आज नया मानदेय आप सबके लिए एक उपहार स्वरूप है. आपकी मेहनत का हमारी सरकार चिंता करती है. उन्होंने कहा कि 35,246 ग्राम रोजगार सेवकों (illage employment servants) को अब दस हजार मानदेय प्रतिमाह मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से अधिक का समय मानवता के लिए कठिनता का रहा है. जीवन आजीविका (aajeevika mission) को बचाने की जद्दोजहद का समय रहा है. किसी भी राज्य की तुलना में उत्तर प्रदेश सर्वाधिक आबादी वाले प्रदेश के लिए ये दिन चुनौती भरे थे. सीएम ने कहा पलायन करने वाले 40-50 लाख श्रमिकों, कामगारों के साथ प्रदेश की भी व्यवस्था करनी थी. हमने सहजता सरलता से सबके जीवन और आजीविका को बचाने के कार्य किए, जो दुनिया देश के लिए मिसाल बने.


सीएम ने कहा कि ग्राम्य विकास विभाग ने 52 लाख महिलाओं को आजीविका मिशन के साथ जोड़ा गया, जिनसे वो सबल बनीं. डीबीटी के माध्यम से पैसे उनके खाते में आया, भ्रष्टाचार नहीं हो पाया. हमने एक और व्यवस्था की 'बीसी सखी' की 58 हजार ग्राम पंचायतों में एक-एक महिला की नियुक्ति की जा रही है.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर मिनी सचिवालय बनाकर शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि पिछले दिनों रोजगार सेवक प्रदर्शन कर रहे थे. प्रमुख सचिव से फीडबैक के बाद उनकी समस्याओं को जानकर उनके लिए सम्मेलन किया गया. आज ग्राम्य विकास विभाग एक बड़ा विभाग बन गया है. रोजगार सृजन का कार्य बड़े स्तर पर ग्राम्य विकास विभाग अंतर्गत हो रहा है. पीएम आवास, मनरेगा, राष्ट्रीय आजीविका मिशन और पीएम ग्रामीण सड़क योजना जैसे कार्य ग्राम्य विकास विभाग कर रहा है. पीएम आवास योजना में उत्तर प्रदेश नम्बर 1 स्थान पर है.


सीएम योगी ने कहा कि कोरोनाकाल में में 62 लाख 25 हजार एक ही दिन में मनरेगा अंतर्गत रोजगार देने का कार्य किया था. ये देश में सबसे ज्यादा का रिकॉर्ड था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 4 वर्षो में कुल 15 हजार 441 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण हो चुका है. ये क्रियाशील भी हैं. कुपोषण के शिकार बच्चों को पोषित करने के कार्य भी किए जा रहे हैं. मनरेगा अंतर्गत 11 लाख 37 हजार श्रमिको का पंजीकरण कार्य हुए हैं.


इस वर्ष मनरेगा अंतर्गत सरकार 100 दिन के कार्य देने के लिए भी संकल्पित है. मनरेगा संविदा कर्मियों का भुगतान सीधे उनके खाते में किया जा रहा है. महिला संविदा मनरेगा कर्मियों को अब 180 दिन का मातृत्व लाभ देने का अवसर दिया गया है. इस दौरान उनको मानदेय भी दिया जा रहा है. ग्राम रोजगार सेवकों को उसी ग्राम समाज में रिक्त हुई जगहों में समायोजित करने की प्रक्रिया चल रही है. नगर निकाय में शामिल हो जाने वाले ग्राम सेवकों की चिंता दूर हो गई. महिला ग्राम रोजगार सेवक के शादी के बाद उन्हें नए जगह की तैनाती की भी व्यवस्था की गई है.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज नया मानदेय आप सबके लिए एक उपहार स्वरूप है. आपकी मेहनत का हमारी सरकार चिंता करती है। उन्होंने कहा कि 35,246 ग्राम रोजगार सेवकों को अब दस हजार मानदेय प्रतिमाह मिलेगा. इसी तरह तकनीकी सहायक 4122 को 12, 656 से 15,656 होगा. इसी प्रकार कम्यूटर ऑपरेटर 556 लोग इन्हें भी अब 15,656 प्रतिमाह किया जाएगा. इसी प्रकार लेखा सहायक को 15,156 मिलेगा. ऑपरेशन सहायक को 18,320 मिलेगा. हेल्पलाइन एक्जीक्यूटिव को 18,320 मिलेगा. इसी तरह ब्लॉक सोशल कोऑर्डिनेटर को 14,100 मानदेय इसी अक्टूबर महीने से मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर कांड के बीच PM मोदी का लखनऊ दौरा कल, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसरों के फूले हाथ-पैर

मुख्यमंत्री ने रोजगार सम्मेलन में आए संविदाकर्मियों के लिए बढ़े मानदेय की घोषणा की है. मुख्यमंत्री का दीपावली का बड़ा तोहफा. बढ़े मानदेय इसी अक्टूबर माह से मिलेंगे.

पदपदों की संख्यापूर्व मानदेय/प्रति माहनया मानदेय/प्रति माह
ग्राम रोजगार सेवक35,2466,78010,000
तकनीकी सहायक4,12212,65615,656
कम्प्यूटर ऑपरेट57412,65615,156
अतिरिक कार्यक्रम 56731,64034,140
लेखा सहायक44112,65615,156
ऑपरेशन सहायक0215,83018,320
हेल्पलाइन एक्जीक्यूटिव1315,82018,320
चतुर्थ श्रेणी कर्मी077,9109000
ब्लॉक सोशल ऑडिट कोकॉर्डिनेटर56411,60014,100
डिस्ट्रिक्ट सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर4617,40019,900

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (Uttar Pradesh State Rural Livelihood Mission) की भांति मनरेगा कर्मियों के लिए भी HR पॉलिसी एक माह अंदर लाई जाएगी,इसमे आकस्मिक अवकाश 24 दिन,चिकित्सा अवकाश 12 दिन की व्यवस्था होगी

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी मामला: मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी व 45 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी योगी सरकार

लखनऊ: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee) सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रोजगार सेवकों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम ने कहा कि आज नया मानदेय आप सबके लिए एक उपहार स्वरूप है. आपकी मेहनत का हमारी सरकार चिंता करती है. उन्होंने कहा कि 35,246 ग्राम रोजगार सेवकों (illage employment servants) को अब दस हजार मानदेय प्रतिमाह मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से अधिक का समय मानवता के लिए कठिनता का रहा है. जीवन आजीविका (aajeevika mission) को बचाने की जद्दोजहद का समय रहा है. किसी भी राज्य की तुलना में उत्तर प्रदेश सर्वाधिक आबादी वाले प्रदेश के लिए ये दिन चुनौती भरे थे. सीएम ने कहा पलायन करने वाले 40-50 लाख श्रमिकों, कामगारों के साथ प्रदेश की भी व्यवस्था करनी थी. हमने सहजता सरलता से सबके जीवन और आजीविका को बचाने के कार्य किए, जो दुनिया देश के लिए मिसाल बने.


सीएम ने कहा कि ग्राम्य विकास विभाग ने 52 लाख महिलाओं को आजीविका मिशन के साथ जोड़ा गया, जिनसे वो सबल बनीं. डीबीटी के माध्यम से पैसे उनके खाते में आया, भ्रष्टाचार नहीं हो पाया. हमने एक और व्यवस्था की 'बीसी सखी' की 58 हजार ग्राम पंचायतों में एक-एक महिला की नियुक्ति की जा रही है.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर मिनी सचिवालय बनाकर शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि पिछले दिनों रोजगार सेवक प्रदर्शन कर रहे थे. प्रमुख सचिव से फीडबैक के बाद उनकी समस्याओं को जानकर उनके लिए सम्मेलन किया गया. आज ग्राम्य विकास विभाग एक बड़ा विभाग बन गया है. रोजगार सृजन का कार्य बड़े स्तर पर ग्राम्य विकास विभाग अंतर्गत हो रहा है. पीएम आवास, मनरेगा, राष्ट्रीय आजीविका मिशन और पीएम ग्रामीण सड़क योजना जैसे कार्य ग्राम्य विकास विभाग कर रहा है. पीएम आवास योजना में उत्तर प्रदेश नम्बर 1 स्थान पर है.


सीएम योगी ने कहा कि कोरोनाकाल में में 62 लाख 25 हजार एक ही दिन में मनरेगा अंतर्गत रोजगार देने का कार्य किया था. ये देश में सबसे ज्यादा का रिकॉर्ड था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 4 वर्षो में कुल 15 हजार 441 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण हो चुका है. ये क्रियाशील भी हैं. कुपोषण के शिकार बच्चों को पोषित करने के कार्य भी किए जा रहे हैं. मनरेगा अंतर्गत 11 लाख 37 हजार श्रमिको का पंजीकरण कार्य हुए हैं.


इस वर्ष मनरेगा अंतर्गत सरकार 100 दिन के कार्य देने के लिए भी संकल्पित है. मनरेगा संविदा कर्मियों का भुगतान सीधे उनके खाते में किया जा रहा है. महिला संविदा मनरेगा कर्मियों को अब 180 दिन का मातृत्व लाभ देने का अवसर दिया गया है. इस दौरान उनको मानदेय भी दिया जा रहा है. ग्राम रोजगार सेवकों को उसी ग्राम समाज में रिक्त हुई जगहों में समायोजित करने की प्रक्रिया चल रही है. नगर निकाय में शामिल हो जाने वाले ग्राम सेवकों की चिंता दूर हो गई. महिला ग्राम रोजगार सेवक के शादी के बाद उन्हें नए जगह की तैनाती की भी व्यवस्था की गई है.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज नया मानदेय आप सबके लिए एक उपहार स्वरूप है. आपकी मेहनत का हमारी सरकार चिंता करती है। उन्होंने कहा कि 35,246 ग्राम रोजगार सेवकों को अब दस हजार मानदेय प्रतिमाह मिलेगा. इसी तरह तकनीकी सहायक 4122 को 12, 656 से 15,656 होगा. इसी प्रकार कम्यूटर ऑपरेटर 556 लोग इन्हें भी अब 15,656 प्रतिमाह किया जाएगा. इसी प्रकार लेखा सहायक को 15,156 मिलेगा. ऑपरेशन सहायक को 18,320 मिलेगा. हेल्पलाइन एक्जीक्यूटिव को 18,320 मिलेगा. इसी तरह ब्लॉक सोशल कोऑर्डिनेटर को 14,100 मानदेय इसी अक्टूबर महीने से मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर कांड के बीच PM मोदी का लखनऊ दौरा कल, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसरों के फूले हाथ-पैर

मुख्यमंत्री ने रोजगार सम्मेलन में आए संविदाकर्मियों के लिए बढ़े मानदेय की घोषणा की है. मुख्यमंत्री का दीपावली का बड़ा तोहफा. बढ़े मानदेय इसी अक्टूबर माह से मिलेंगे.

पदपदों की संख्यापूर्व मानदेय/प्रति माहनया मानदेय/प्रति माह
ग्राम रोजगार सेवक35,2466,78010,000
तकनीकी सहायक4,12212,65615,656
कम्प्यूटर ऑपरेट57412,65615,156
अतिरिक कार्यक्रम 56731,64034,140
लेखा सहायक44112,65615,156
ऑपरेशन सहायक0215,83018,320
हेल्पलाइन एक्जीक्यूटिव1315,82018,320
चतुर्थ श्रेणी कर्मी077,9109000
ब्लॉक सोशल ऑडिट कोकॉर्डिनेटर56411,60014,100
डिस्ट्रिक्ट सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर4617,40019,900

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (Uttar Pradesh State Rural Livelihood Mission) की भांति मनरेगा कर्मियों के लिए भी HR पॉलिसी एक माह अंदर लाई जाएगी,इसमे आकस्मिक अवकाश 24 दिन,चिकित्सा अवकाश 12 दिन की व्यवस्था होगी

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी मामला: मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी व 45 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी योगी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.