लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट की बैठक मंगलवार की शाम को 4:00 बजे मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग में आयोजित की जाएगी. योगी कैबिनेट की बैठक में एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगाई जाएगी. जिसमें बिजनौर में टाइगर रिजर्व का फैसला बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है. उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का थोड़ा हिस्सा बिजनौर जिले में लगता है. जिसको अब उत्तर प्रदेश का वन विभाग अलग से एक टाइगर रिजर्व के रूप में संरक्षित करेगा.
धामपुर में टाईगर रिजर्व : बिजनौर जिले के धामपुर तहसील में जिम कार्बेट नेशनल पार्क का हिस्सा आता है. जिसको उत्तर प्रदेश सरकार अलग से टाइगर रिजर्व के रूप में संरक्षित करेगी. फिलहाल उत्तर प्रदेश में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अलावा कर्तनिया घाट और दुधवा नेशनल पार्क विभागों का संगठन हो रहा है और अच्छी खबर यह है कि उत्तर प्रदेश में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
आगरा में अंतरराष्ट्रीय आलू केन्द्र की स्थापना : आलू के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में कानपुर से लेकर आगरा तक की बेल्ट बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे में आलू उत्पादन में रिसर्च और डेवलपमेंट को लेकर आगरा में अंतरराष्ट्रीय आलू शोध संस्थान की स्थापना की जाएगी. जिसको लेकर कैबिनेट में फैसला किया जाएगा.
छह डेयरी प्लांटों का संचालन पट्टे पर देने का हो सकता फैसला : सरकारी क्षेत्र के 6 डेयरी प्लांट को निजी क्षेत्र में देने का फैसला सरकार कर सकती है. गौरतलब है कि अखिलेश यादव सरकार के इस फैसले का सदन में भी विरोध कर चुके हैं. मगर सरकार अपने फैसले पर अडिग है और यह फैसला कैबिनेट की मीटिंग में लिया जा सकता है.
यूपी में बायोडीजल के उत्पादन और बिक्री : उत्तर प्रदेश में बायोडीजल के उत्पादन और बिक्री को भी यूपी कैबिनेट की मीटिंग में मिल सकती हरी झंडी. जिसके जरिए प्रदूषण मुक्त और सस्ता डीजल गाड़ियों के लिए उपलब्ध हो सकता है. गौरतलब है कि गाने के जरिए बायोडीजल के उत्पादन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत गंभीर हैं.
अयोध्या में सड़कों के चौड़ीकरण को मिलेगी मंजूरी : राम जन्मभूमि पर राम मंदिर के निर्माण को लेकर अयोध्या में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अनेक सड़कों को चौड़ा करने की आवश्यकता है. इसको लेकर महत्वपूर्ण फैसला योगी कैबिनेट की मीटिंग में मंगलवार शाम को लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में भारी बारिश और 56 जिलों में बिजली कड़कने की चेतावनी