लखनऊ: अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस-2019 के 47वें संस्करण के समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. कार्यक्रम का आयोजन पुलिस हेडक्वार्टर की सिग्नेचर बिल्डिंग में किया गया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि जनता का विश्वास जीतने के लिए पुलिस के सहयोग की जरूरत है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने गृह मंत्री शाह का जोरदार तरीके से स्वागत किया. साथ ही कहा कि बहुत सारे प्रश्न तब खड़े होते हैं, जब हम लोगों के सबसे करीब होते हुए भी उनके साथ नहीं दिखाई देते हैं. पास होना और साथ न होना हम सब की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर देता है.
सीएम योगी ने कहा कि पुलिस का काम आज भी वहीं नहीं होना चाहिए, जो कि अंग्रेजों के जमाने में था. समय के साथ हमें इसमें बदलाव करने चाहिए. अगर पुलिस का साथ इस बदलाव कि दिशा में हो तो आज के जमाने में हम बड़ी संख्या में लोगों का विश्वास जीत सकते हैं.
पढ़ें: लखनऊ: कुंभ आयोजन की नीति आयोग ने की सराहना, भीड़ प्रबंधन और स्वच्छता का दिया सर्वश्रेष्ठ उदाहरण
साथ ही सीएम योगी ने कहा कि कम्यूनिटी पुलिसिंग कर हम आम जन के विश्वास को जीतेंगे. आज अपराध का दायरा स्थानीय नहीं रहा, यह अंतरराष्ट्रीय हो गया है. हम सबने चौकाने वाले आंकड़े देखे हैं. बेहतर पुलिसिंग के माध्यम से इसमें सुधार करना होगा. साथ ही आपराधिक मानसिकता के लोगों को पुलिस का डर होना जरूरी है.
बता दें, सीएम योगी आदित्यनात के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना तथा भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत किया.
दरअसल, ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस के 47 वें संस्करण का आज दूसरी दिन है. बीते दिन पुडुचेरी की गवर्नर किरण बेदी ने मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. शुक्रवार यानी आज कार्यक्रम का समापन है. उत्तर प्रदेश में 22 साल बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस के सामने आने वाली चुनौतियों और इसी से जुड़े अन्य पांच मुद्दों पर केंद्रित है.