ETV Bharat / state

योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद से दिया इस्तीफा - विधान परिषद सभापति

प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. गोरखपुर से विधायक चुने जाने के बाद उन्होंने यह इस्तीफा विधान परिषद सभापति को भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया.

lucknow latest news  etv bharat up news  योगी आदित्यनाथ  विधान परिषद से दिया इस्तीफा  Yogi Adityanath resigns  resigns from the Legislative Council  कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  विधान परिषद सभापति  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
lucknow latest news etv bharat up news योगी आदित्यनाथ विधान परिषद से दिया इस्तीफा Yogi Adityanath resigns resigns from the Legislative Council कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधान परिषद सभापति केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 9:59 AM IST

लखनऊ: प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. गोरखपुर से विधायक चुने जाने के बाद उन्होंने यह इस्तीफा विधान परिषद सभापति को भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. विधान परिषद के प्रमुख सचिव राजेश सिंह की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि विधान परिषद में योगी आदित्यनाथ का पद 22 मार्च से रिक्त माना जाएगा. यानी से यह पद रिक्त हो गया है. मुख्यमंत्री योगी सितंबर 2017 में विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए थे. खैर, आने वाले 6 महीने के भीतर निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी.

गौर हो कि प्रदेश में 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने थे और सितंबर 2017 में वह विधान परिषद के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे. अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से विधानसभा चुनाव जीते हैं. इसके बाद संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार उन्हें एक सदन की सदस्यता से त्यागपत्र देना था. जिसके बाद उन्होंने अपना त्याग पत्र भेज दिया है जिसे स्वीकार कर लिया गया है.

विधान परिषद से दिया इस्तीफा
विधान परिषद से दिया इस्तीफा

इसे भी पढ़ें - उत्तराखंड फार्मूले से जगी उम्मीद, बढ़ी केशव प्रसाद मौर्य के दोबारा डिप्टी सीएम बनने की संभावना

वहीं, दूसरी तरफ भाजपा विधायक दल की बैठक 24 मार्च को होनी है. जिसमें योगी आदित्यनाथ को नेता विधायक दल चुने जाने की प्रक्रिया होगी. इसके बाद 25 मार्च को योगी मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है. जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा शासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्री और भाजपा के बड़े नेता और तमाम बड़े विपक्षी नेताओं को भी बुलाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. गोरखपुर से विधायक चुने जाने के बाद उन्होंने यह इस्तीफा विधान परिषद सभापति को भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. विधान परिषद के प्रमुख सचिव राजेश सिंह की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि विधान परिषद में योगी आदित्यनाथ का पद 22 मार्च से रिक्त माना जाएगा. यानी से यह पद रिक्त हो गया है. मुख्यमंत्री योगी सितंबर 2017 में विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए थे. खैर, आने वाले 6 महीने के भीतर निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी.

गौर हो कि प्रदेश में 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने थे और सितंबर 2017 में वह विधान परिषद के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे. अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से विधानसभा चुनाव जीते हैं. इसके बाद संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार उन्हें एक सदन की सदस्यता से त्यागपत्र देना था. जिसके बाद उन्होंने अपना त्याग पत्र भेज दिया है जिसे स्वीकार कर लिया गया है.

विधान परिषद से दिया इस्तीफा
विधान परिषद से दिया इस्तीफा

इसे भी पढ़ें - उत्तराखंड फार्मूले से जगी उम्मीद, बढ़ी केशव प्रसाद मौर्य के दोबारा डिप्टी सीएम बनने की संभावना

वहीं, दूसरी तरफ भाजपा विधायक दल की बैठक 24 मार्च को होनी है. जिसमें योगी आदित्यनाथ को नेता विधायक दल चुने जाने की प्रक्रिया होगी. इसके बाद 25 मार्च को योगी मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है. जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा शासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्री और भाजपा के बड़े नेता और तमाम बड़े विपक्षी नेताओं को भी बुलाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.