ETV Bharat / state

सीएम योगी ने किया सूचना विभाग के नए भवन का लोकार्पण, मान्यता प्राप्त पत्रकारों को दी खुशखबरी

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूचना विभाग के नए भवन का लोकार्पण किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए बीमा कवर देने का ऐलान किया.

yogi adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 3:09 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्क रोड स्थित सूचना विभाग के नए भवन का लोकार्पण किया. इस भवन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर रखा गया है. इस अवसर पर सूचना विभाग की स्मारिका का भी विमोचन मुख्यमंत्री ने किया. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे.

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सूचना विभाग की है. सूचना विभाग की जिम्मेदारी काफी महत्वपूर्ण है. सूचनाओं के प्रचार और प्रसार का काम अपने आप में काफी जिम्मेदारी वाला है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए पांंच लाख का बीमा कवर देने का ऐलान किया. साथ ही असामयिक निधन या कोरोना से पत्रकारों के निधन पर 10 लाख की मुआवजा राशि दिए जाने की घोषणा की है.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शासन का काम योजनाएं बनाने का होता है प्रशासन उसे विभिन्न माध्यमों से आमजन तक पहुंचाती है, लेकिन जनता शासन और प्रशासन के बीच में एक महत्वपूर्ण सेतु के रूप में मीडिया की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता. सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय की बात की और हमारी सरकार केंद्र सरकार समाज के अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति के बारे में चिंता करती है.


पूर्वांचल में इंसेफेलाइटिस अब खात्मे की तरफ
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने पूर्वांचल इंसेफलाइटिस से होने वाली मौत के आंकड़ों को कम किया है. हमने इस बीमारी की रोकथाम के लिए बहुत प्रयास किया और इसे रोकने के लिए बेहतरीन काम किया है. पहले की सरकारों में इसके लिए कोई कार्य योजना नहीं बनाई और न ही उनमें संवेदना थी. इसके पहले की सरकारों ने इसका संज्ञान भी नहीं लिया था. हमने योजनाओं के माध्यम से मौत के आंकड़ों को न्यूनतम स्तर तक पहुंचाया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से हर परिवार को शौचालय देने का काम किया है. यूपी में करीब तीन करोड़ शौचालय बनावाने थे. दो करोड़ 18 लाख शौचालय मात्र डेढ़ वर्षो में बनाए गए थे. उन्होंंने कहा कि जुलाई 2014 में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 641 मौतें हुई थी और 2020 में कुल 7 मौत हुई हैं. हमने इस बीमारी को रोकने में सफलता पाई है. इसके पीछे मुख्य रूप से स्वच्छता और साफ सफाई के जरिए सफलता पाई गई है. इस क्षेत्र में सभी विभागों ने मिलकर काम किया है, सबके सहयोग से आज इंसेफेलाइटिस खात्मे की तरफ है.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्क रोड स्थित सूचना विभाग के नए भवन का लोकार्पण किया. इस भवन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर रखा गया है. इस अवसर पर सूचना विभाग की स्मारिका का भी विमोचन मुख्यमंत्री ने किया. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे.

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सूचना विभाग की है. सूचना विभाग की जिम्मेदारी काफी महत्वपूर्ण है. सूचनाओं के प्रचार और प्रसार का काम अपने आप में काफी जिम्मेदारी वाला है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए पांंच लाख का बीमा कवर देने का ऐलान किया. साथ ही असामयिक निधन या कोरोना से पत्रकारों के निधन पर 10 लाख की मुआवजा राशि दिए जाने की घोषणा की है.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शासन का काम योजनाएं बनाने का होता है प्रशासन उसे विभिन्न माध्यमों से आमजन तक पहुंचाती है, लेकिन जनता शासन और प्रशासन के बीच में एक महत्वपूर्ण सेतु के रूप में मीडिया की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता. सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय की बात की और हमारी सरकार केंद्र सरकार समाज के अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति के बारे में चिंता करती है.


पूर्वांचल में इंसेफेलाइटिस अब खात्मे की तरफ
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने पूर्वांचल इंसेफलाइटिस से होने वाली मौत के आंकड़ों को कम किया है. हमने इस बीमारी की रोकथाम के लिए बहुत प्रयास किया और इसे रोकने के लिए बेहतरीन काम किया है. पहले की सरकारों में इसके लिए कोई कार्य योजना नहीं बनाई और न ही उनमें संवेदना थी. इसके पहले की सरकारों ने इसका संज्ञान भी नहीं लिया था. हमने योजनाओं के माध्यम से मौत के आंकड़ों को न्यूनतम स्तर तक पहुंचाया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से हर परिवार को शौचालय देने का काम किया है. यूपी में करीब तीन करोड़ शौचालय बनावाने थे. दो करोड़ 18 लाख शौचालय मात्र डेढ़ वर्षो में बनाए गए थे. उन्होंंने कहा कि जुलाई 2014 में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 641 मौतें हुई थी और 2020 में कुल 7 मौत हुई हैं. हमने इस बीमारी को रोकने में सफलता पाई है. इसके पीछे मुख्य रूप से स्वच्छता और साफ सफाई के जरिए सफलता पाई गई है. इस क्षेत्र में सभी विभागों ने मिलकर काम किया है, सबके सहयोग से आज इंसेफेलाइटिस खात्मे की तरफ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.