आगरा: सर्किट हाउस के गेट पर सीएम योगी ने आजादी का अमृत महोत्सव के सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया. इसके बाद वहीं से 'हर घर तिरंगा' रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान वहां का माहौल देशभक्ति का हो गया. सर्किट हाउस रोड भारत माता की जय और वंदेमातरम की आवाज से गूंज उठा. इसके बाद सीएम योगी कमिश्नरी चौराहा पहुंचे और आगरा मेट्रो के कार्यों का निरीक्षण भी किया.
उन्होंने मेट्रो डिपो में पौधरोपण करने के साथ ही आगरा की मेट्रो ट्रेन मॉडल का डिजिटल ( वर्चुअल) अनावरण किया. पहले कॉरिडोर में ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा मेट्रो स्टेशन के बीच में पीले रंग की मेट्रो दौड़ेगी. यहां से सीएम योगी फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड में आयोजित भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा(भाजयुमो) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर समापन समारोह में पहुंचे. जहां उन्होंने भाजयुमो के पदाधिकारियों को नेतृत्व और व्यक्तिगत विकास पर टिप्स दिए. जहां से सीएम योगी फिर राजकीय वायुयान से लखनऊ रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें: नीति आयोग की बैठक में CM योगी ने पेश की उत्तर प्रदेश के भविष्य की रूपरेखा, कही ये बड़ी बातें
पीएम मोदी ने आगरा मेट्रो का किया था वर्चुअल शिलान्यास
पीएम मोदी ने 7 दिसंबर 2020 को आगरा मेट्रो परियोजना का वर्चुअली शिलान्यास किया था. आगरा मेट्रो परियोजना 8380 करोड रुपए की है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने यूरोपियन निवेश बैंक से 4500 करोड़ रुपए का ऋण लिया है. यूपीएमआरसी की योजना मार्च-2024 तक आगरा में मेट्रो दौड़ाने की है. इसके चलते तेजी से 6 किमी. के मेट्रो ट्रैक बनाने का काम तेजी से चल रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप