लखनऊ: यूपी सरकार ने विधान सभा मे 7301.5 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी योगी आदित्यनाथ सरकार बुधवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट विधान मंडल में पेश किया. अनुपूरक बजट के जरिये मुख्यमंत्री की घोषणाओं और अगले 6 माह में पूरी की जा सकने वाली परियोजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए 7301.5 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया गया. इससे पहले मंत्रिपरिषद की बैठक में बजट के प्रस्तावों पर मुहर लगी.
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सरकार गरीबों को मुफ्त में खाद्यान्न बांट रही है. प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम अन्य राज्यों से कम हैं. उन पर वैट भी अन्य राज्यों की तुलना में कम है. विपक्ष के पास कोई काम नहीं है. वह सदन की कार्यवाही में बाधा डालना चाहता है. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भी विपक्षी सदस्यों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. इस पर उन्होंने सदन की कार्यवाही को 40 मिनट के लिए स्थगित कर दिया. इसके बाद 11.45 बजे विधान सभा में सदन के स्थगन की अवधि को 12.20 बजे तक बढ़ाने की घोषणा हुई.
इससे पहले उत्तर प्रदेश विधान मंडल का मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने महंगाई के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग करते हुए हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दिया. विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने महंगाई का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. घरों में खाने के लाले पड़े हैं. सदन में सबसे पहले महंगाई पर चर्चा होनी चाहिए. इसी बीच सपा समेत विपक्षी सदस्यों हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामे की वजह से सदन को पहले 40 मिनट के लिए स्थगित किया गया और फिर उसके बाद 12:20 बजे तक स्थागित किया गया. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इनके (सपा) के पास कोई काम नहीं है. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष किया.
समाज के सभी वर्गों के लिए बेहतर साबित होगा बजटः स्वतंत्र देव सिंह
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अनुपूरक बजट समाज के सभी वर्गों व मेहनतकशों की आकांक्षाओं को उड़ान देने के लिए उठाया गया बेहतर कदम साबित होगा. अनुपूरक बजट लाखों कार्मिकों के आर्थिक उन्नयन के साथ ही प्रदेश के इन्फ्रास्ट्रकचर और प्रदेश के विकास की गति को तेजी देगा. योगी सरकार ने शिक्षामित्रों, आंगनबाड़ी वर्कर, ग्राम रोजगार सेवकों, ग्राम प्रहरियों, हेडकुक/कुक, पीआरडी जवानों सहित लाखों कार्मिको की मांगों को पूरा करते हुए उनका मानदेय बढाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है. गांव, गरीब, किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध प्रदेश की भाजपा सरकार ने छुट्टा गौवंश के संरक्षण की व्यवस्था, गन्ना मूल्य भुगतान की भी व्यवस्था अनुपूरक बजट में की है. युवाओं को डिजिटली सक्षम बनाने के लिए भी योगी सरकार द्वारा उठाए गए कदम विकसित और सक्षम उत्तर प्रदेश की दिशा में बेहतर साबित होंगे.
इन विभागों को इतना मिला
उद्योग विभाग | 300001 लाख |
ऊर्जा | 150000 लाख |
कृषि विभाग | 66.50 लाख |
पंचायती राज विभाग | 26308 लाख |
गन्ना विभाग | 20,000 लाख |
गृह विभाग | 4788 लाख |
चिकित्सा विभाग | 12978 लाख |
शिक्षा (बेसिक) | 8410 लाख |
सूचना विभाग | 50,000 लाख |
संस्कृति | 5000 लाख |
सरकार ने नियम तोड़ाः सपा
सदन से बाहर मीडिया से बात करते हुए नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद शून्य प्रहर नियम 56 में चर्चा होती है, लेकिन सरकार ने नियम 56 को 78वें नंबर पर कर दिया. सरकार ने नियम तोड़ा है. चौधरी ने कहा कि महंगाई से हर तपका परेशान है. खाद्य सामग्री, डीजल, पेट्रोल, चीनी, मशाल, बिजली सब महंगी हो गई है. केवल जान लेना सस्ता किया है. हम लोग महंगाई पर चर्चा कराने की मांग कर रहे है. राम गोविंद चौधरी ने कहा कि यह सरकार अनुपूरक बजट पास करती है, लेकिन धरातल पर काम दिखाई नहीं देता. प्रदेश को छोड़िए लखनऊ में ही इस सरकार ने कोई काम नहीं किया है. अखिलेश यादव ने लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क, पुलिस मुख्यालय, मेट्रो बनवाया है.
जनता का दिल दुखाने वाला बजटःबसपा
बसपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि अनुपूरक बजट राज्य की विभिन्न संकटों में घिरी गरीब व मेहनतकश जनता के लिए उम्मीदों का कम व दिल दुखाने वाला ज्यादा है. अगर यूपी सरकार, तमिलनाडु की तरह, पेट्रोल की कीमत 3 रुपये कम कर देती तो करोड़ों जनता को महंगाई से थोड़ी राहत जरूर मिल जाती. मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि वैसे भाजपा सरकार ने जिस प्रकार से अंधाधुंध वादे व घोषणायें आदि किए हैं. उसके अनुसार बजट का सही प्रबंध नहीं होने से वे कागजी घोषणाएं ही बनकर रह जाएंगी. जबकि बीएसपी सरकार में घोषणाओं से पहले उसके लिए वित्तीय व्यवस्था जरूरी था.
सरकार ने जनता को धोखा दियाः कांग्रेस
वहीं कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि यह सरकार हमेशा प्रदेश की जनता को धोखा देती आई है. इस बजट के माध्यम से भी सरकार ने जनता को धोखा दिया है.
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार 18 अगस्त को लाएगी अनुपूरक बजट