लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रियंका गांधी से 500 बसें गाजियाबाद और 500 बसें नोएडा के बॉर्डर पर उपलब्ध कराने के लिए अपनी सहमति दे दी है. प्रियंका गांधी ने एक हजार बस लगाकर श्रमिकों को पहुंचाने का प्रस्ताव योगी सरकार के पास भेजा था. इसके बाद सरकार ने अपनी सहमति देते हुए सोमवार को यह कहा था कि उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस सहित चालक, परिचालक और बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ एक हजार बसें मंगलवार की सुबह नौ बजे तक लखनऊ में उपलब्ध कराना होगा.
इस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को पत्र लिखकर यह कहा कि जब श्रमिक बॉर्डर पर खड़े हैं तो लखनऊ में बसें उपलब्ध कराने का क्या औचित्य बनता है. इसके बाद सरकार की तरफ से अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को पत्र लिखकर मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक नोएडा बॉर्डर पर 500 और गाजियाबाद बॉर्डर पर 500 बसें उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. बसें दोनों जिलों के डीएम रिसीव करेंगे. इसके लिए शासन की तरफ से उन्हें अवगत करा दिया गया है.
अवनीश अवस्थी ने प्रियंका गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि आपके पत्र के संदर्भ में यह निवेदन करना है कि आपके पत्र के अनुसार आप लखनऊ में बस देने में असमर्थ हैं और नोएडा-गाजियाबाद बॉर्डर पर ही बस देना चाहती हैं. ऐसी स्थिति में जिलाधिकारी गाजियाबाद को 500 बसें मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें. जिलाधिकारी गाजियाबाद को निर्देशित किया गया है.
गाजियाबाद में जिला प्रशासन की ओर से सभी बसों को रिसीव किया जाएगा और उनका उपयोग किया जाएगा. गाजियाबाद में कौशांबी बस अड्डा और साहिबाबाद बस अड्डे में बसें उपलब्ध कराने होंगे. इसके अतिरिक्त 500 बसें नोएडा में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर को एक्सपो मार्ट के निकट ग्राउंड पर उपलब्ध कराया जाए. संबंधित जिला अधिकारी बसों के परमिट फिटनेस इंश्योरेंस के अगले लाइसेंस और परिचालक के अभिलेख जांच कर बसों का उपयोग तत्काल कराएंगे.