ETV Bharat / state

प्रियंका के पत्र पर राजी योगी सरकार, गाजियाबाद और नोएडा में बसें उपलब्ध कराए कांग्रेस

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रियंका गांधी से 500 बसें गाजियाबाद और 500 बसें नोएडा के बॉर्डर पर उपलब्ध कराने के लिए अपनी सहमति दे दी है. ACS अवनीश अवस्थी ने प्रियंका गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि बसों को गाजियाबाद में कौशांबी बस अड्डा और साहिबाबाद बस अड्डे में बसें उपलब्ध कराएं.

cm yogi adityanath
सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : May 19, 2020, 11:57 AM IST

Updated : May 19, 2020, 1:53 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रियंका गांधी से 500 बसें गाजियाबाद और 500 बसें नोएडा के बॉर्डर पर उपलब्ध कराने के लिए अपनी सहमति दे दी है. प्रियंका गांधी ने एक हजार बस लगाकर श्रमिकों को पहुंचाने का प्रस्ताव योगी सरकार के पास भेजा था. इसके बाद सरकार ने अपनी सहमति देते हुए सोमवार को यह कहा था कि उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस सहित चालक, परिचालक और बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ एक हजार बसें मंगलवार की सुबह नौ बजे तक लखनऊ में उपलब्ध कराना होगा.

priyanka letter
प्रियंका का पत्र

इस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को पत्र लिखकर यह कहा कि जब श्रमिक बॉर्डर पर खड़े हैं तो लखनऊ में बसें उपलब्ध कराने का क्या औचित्य बनता है. इसके बाद सरकार की तरफ से अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को पत्र लिखकर मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक नोएडा बॉर्डर पर 500 और गाजियाबाद बॉर्डर पर 500 बसें उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. बसें दोनों जिलों के डीएम रिसीव करेंगे. इसके लिए शासन की तरफ से उन्हें अवगत करा दिया गया है.

अवनीश अवस्थी ने प्रियंका गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि आपके पत्र के संदर्भ में यह निवेदन करना है कि आपके पत्र के अनुसार आप लखनऊ में बस देने में असमर्थ हैं और नोएडा-गाजियाबाद बॉर्डर पर ही बस देना चाहती हैं. ऐसी स्थिति में जिलाधिकारी गाजियाबाद को 500 बसें मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें. जिलाधिकारी गाजियाबाद को निर्देशित किया गया है.

गाजियाबाद में जिला प्रशासन की ओर से सभी बसों को रिसीव किया जाएगा और उनका उपयोग किया जाएगा. गाजियाबाद में कौशांबी बस अड्डा और साहिबाबाद बस अड्डे में बसें उपलब्ध कराने होंगे. इसके अतिरिक्त 500 बसें नोएडा में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर को एक्सपो मार्ट के निकट ग्राउंड पर उपलब्ध कराया जाए. संबंधित जिला अधिकारी बसों के परमिट फिटनेस इंश्योरेंस के अगले लाइसेंस और परिचालक के अभिलेख जांच कर बसों का उपयोग तत्काल कराएंगे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रियंका गांधी से 500 बसें गाजियाबाद और 500 बसें नोएडा के बॉर्डर पर उपलब्ध कराने के लिए अपनी सहमति दे दी है. प्रियंका गांधी ने एक हजार बस लगाकर श्रमिकों को पहुंचाने का प्रस्ताव योगी सरकार के पास भेजा था. इसके बाद सरकार ने अपनी सहमति देते हुए सोमवार को यह कहा था कि उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस सहित चालक, परिचालक और बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ एक हजार बसें मंगलवार की सुबह नौ बजे तक लखनऊ में उपलब्ध कराना होगा.

priyanka letter
प्रियंका का पत्र

इस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को पत्र लिखकर यह कहा कि जब श्रमिक बॉर्डर पर खड़े हैं तो लखनऊ में बसें उपलब्ध कराने का क्या औचित्य बनता है. इसके बाद सरकार की तरफ से अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को पत्र लिखकर मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक नोएडा बॉर्डर पर 500 और गाजियाबाद बॉर्डर पर 500 बसें उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. बसें दोनों जिलों के डीएम रिसीव करेंगे. इसके लिए शासन की तरफ से उन्हें अवगत करा दिया गया है.

अवनीश अवस्थी ने प्रियंका गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि आपके पत्र के संदर्भ में यह निवेदन करना है कि आपके पत्र के अनुसार आप लखनऊ में बस देने में असमर्थ हैं और नोएडा-गाजियाबाद बॉर्डर पर ही बस देना चाहती हैं. ऐसी स्थिति में जिलाधिकारी गाजियाबाद को 500 बसें मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें. जिलाधिकारी गाजियाबाद को निर्देशित किया गया है.

गाजियाबाद में जिला प्रशासन की ओर से सभी बसों को रिसीव किया जाएगा और उनका उपयोग किया जाएगा. गाजियाबाद में कौशांबी बस अड्डा और साहिबाबाद बस अड्डे में बसें उपलब्ध कराने होंगे. इसके अतिरिक्त 500 बसें नोएडा में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर को एक्सपो मार्ट के निकट ग्राउंड पर उपलब्ध कराया जाए. संबंधित जिला अधिकारी बसों के परमिट फिटनेस इंश्योरेंस के अगले लाइसेंस और परिचालक के अभिलेख जांच कर बसों का उपयोग तत्काल कराएंगे.

Last Updated : May 19, 2020, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.