ETV Bharat / state

अखिलेश को तोड़ना नहीं, बल्कि समाज को जोड़ना है मिशन का उद्देश्य: शिवपाल यादव - समाज को जोड़ना है मिशन का उद्देश्य

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के यदुकुल पुनर्जागरण मिशन की शुरुआत हो गई है. इस मिशन को लेकर मिशन के संरक्षक शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि इस वो किसी को तोड़ने का नहीं, बल्कि जोड़ने का काम करेंगे. वहीं मिशन के अध्यक्ष डीपी यादव ने कहा है कि अखिलेश यादव को टारगेट करने का उनका कोई मकसद नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 3:31 PM IST

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) मुख्यालय पर गुरुवार को यदुकुल पुनर्जागरण मिशन की शुरुआत हुई. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के अलावा राष्ट्रीय परिवर्तन दल के डीपी यादव और मिशन के संयोजक विश्वात्मा भरत गांधी मौजूद रहे. इस मिशन में संरक्षक की भूमिका में शिवपाल सिंह यादव है और अध्यक्ष डीपी यादव. विश्वात्मा भरत गांधी मिशन के संयोजक हैं.

इस मौके पर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वो सभी जातियों को जोड़ने का काम करेंगे. यदुकुल एक जाति नहीं, बल्कि जो भी गरीब और वंचित होगा उसे इस मिशन के साथ जोड़ा जाएगा. इसमें किसी को चैलेंज देने का कोई जिक्र नहीं है. अखिलेश यादव को चैलेंज देने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि वो किसी को तोड़ने का काम नहीं करेंगे, जोड़ने का काम करेंगे. नेताजी से मांग करेंगे कि नेताजी को 2024 का चुनाव लड़ना चाहिए. नेता जी को पहले भी जिताया था और फिर से जिताएंगे.

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव
यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के अध्यक्ष डीपी यादव ने कहा कि यदुकुल की परिभाषा बहुत बड़ी है. समाज में अन्याय के खिलाफ हमने आवाज उठाई है. इस मिशन के लिए हम काम करेंगे. पूरे देश में इस संगठन को फैलाया जाएगा. युवाओं और छात्रों को इस संगठन के साथ जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को टारगेट बनाने का इस मिशन का कोई मकसद नहीं है. जहां भी बुराई होगी वहां अपनी आवाज उठाएंगे.

यह भी पढ़ें- यूपी में तैयार हो रहा सियासत का नया मोर्चा, भतीजे को पटखनी देने की तैयारी में जुटे शिवपाल चाचा

मिशन के संरक्षक विश्वात्मा भरत गांधी ने कहा कि आज से मिशन की शुरुआत हो गई है. पूरे देश में इस मिशन को विस्तार दिया जाएगा. सिर्फ यूपी ही नहीं उत्तर भारत के तमाम राज्यों के अलावा दक्षिण भारत में तमिलनाडु तक इस मिशन के साथ लोगों को जोड़ा जाएगा.

यह है उद्देश्य-

  • जातीय जनगणना कराना
  • अहीर रेजिमेंट बनाना
  • सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी दे या 18 साल पूरे होते ही ₹8000 दे
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार कानून बनाए
  • दो सबसे बड़ी कंपनियों का राष्ट्रीयकरण किया जाए

यह भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह आज गाजियाबाद में करेंगे संगठन की ओवरहालिंग

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) मुख्यालय पर गुरुवार को यदुकुल पुनर्जागरण मिशन की शुरुआत हुई. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के अलावा राष्ट्रीय परिवर्तन दल के डीपी यादव और मिशन के संयोजक विश्वात्मा भरत गांधी मौजूद रहे. इस मिशन में संरक्षक की भूमिका में शिवपाल सिंह यादव है और अध्यक्ष डीपी यादव. विश्वात्मा भरत गांधी मिशन के संयोजक हैं.

इस मौके पर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वो सभी जातियों को जोड़ने का काम करेंगे. यदुकुल एक जाति नहीं, बल्कि जो भी गरीब और वंचित होगा उसे इस मिशन के साथ जोड़ा जाएगा. इसमें किसी को चैलेंज देने का कोई जिक्र नहीं है. अखिलेश यादव को चैलेंज देने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि वो किसी को तोड़ने का काम नहीं करेंगे, जोड़ने का काम करेंगे. नेताजी से मांग करेंगे कि नेताजी को 2024 का चुनाव लड़ना चाहिए. नेता जी को पहले भी जिताया था और फिर से जिताएंगे.

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव
यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के अध्यक्ष डीपी यादव ने कहा कि यदुकुल की परिभाषा बहुत बड़ी है. समाज में अन्याय के खिलाफ हमने आवाज उठाई है. इस मिशन के लिए हम काम करेंगे. पूरे देश में इस संगठन को फैलाया जाएगा. युवाओं और छात्रों को इस संगठन के साथ जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को टारगेट बनाने का इस मिशन का कोई मकसद नहीं है. जहां भी बुराई होगी वहां अपनी आवाज उठाएंगे.

यह भी पढ़ें- यूपी में तैयार हो रहा सियासत का नया मोर्चा, भतीजे को पटखनी देने की तैयारी में जुटे शिवपाल चाचा

मिशन के संरक्षक विश्वात्मा भरत गांधी ने कहा कि आज से मिशन की शुरुआत हो गई है. पूरे देश में इस मिशन को विस्तार दिया जाएगा. सिर्फ यूपी ही नहीं उत्तर भारत के तमाम राज्यों के अलावा दक्षिण भारत में तमिलनाडु तक इस मिशन के साथ लोगों को जोड़ा जाएगा.

यह है उद्देश्य-

  • जातीय जनगणना कराना
  • अहीर रेजिमेंट बनाना
  • सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी दे या 18 साल पूरे होते ही ₹8000 दे
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार कानून बनाए
  • दो सबसे बड़ी कंपनियों का राष्ट्रीयकरण किया जाए

यह भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह आज गाजियाबाद में करेंगे संगठन की ओवरहालिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.