ETV Bharat / state

SAI सेंटर में बिजली गुल, पहलवान विनेश फोगाट ने निकाला गुस्सा - साईं सेंटर में बिजली गुल

योगी सरकार प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा रही है. राजधानी लखनऊ के साईं सेंटर में ट्रेनिंग कर रहीं रेसलर विनेश फोगाट ने सरकार के इन दावों की पोल खोल दी है. राष्ट्रीय शिविर में लगातार बिजली गुल रहने से नाराज विनेश ने खेल मंत्री किरण रिजिजू को ट्वीट कति.

लखनऊ साईं सेंटर में बिजली गुल होने पर गुस्साईं रेसलर विनेश फोगाट.
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 10:04 PM IST

लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट इन दिनों राजधानी के साईं सेंटर में प्रशिक्षण ले रही हैं. इस सेंटर में लगातार 24 घंटे से बिजली गुल रहने से गुस्साई विनेश फोगाट ने खेल मंत्री किरण रिजिजू को ट्वीट कर दिया. उनके ट्वीट से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया. किरण रिजिजू ने विनेश फोगाट के ट्वीट का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए.

ट्वीट कर निकाली भड़ास
विनेश फोगाट ने खेल मंत्री किरण रिजिजू को ट्वीट करते हुए नाराजगी जताई. उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय रेसलिंग शिविर में प्रशिक्षण सत्र चल रहा है. पिछले 24 घंटे से परिसर में बिजली आपूर्ति नहीं है. 36 डिग्री तापमान में खिलाड़ी गर्मी से बेहाल हैं. कल पूरी रात सो नहीं पाए हैं. पूरे परिसर में एक भी पंखा नहीं चल रहा है. ऐसे में किस तरह से प्रैक्टिस की जाएगी.

  • 24hours and more in counting without electricity at Wrestling National Camp. No solution provided yet. Haven’t slept whole night. How will we train without any rest. Not even a single fan working. Still sweating in 36deg of heat in Lucknow!!!🤯🥵🤷🏻‍♀️ @Media_SAI @KirenRijiju

    — Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) July 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खेल मंत्री ने लिया संज्ञान
विनेश फोगाट के ट्वीट का जबाव देते हुए खेल मंत्री ने कहा कि मामले की जानकारी ली है. साईं सेंटर के बाहर ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट हो गया था. साईं सेंटर अधिकारी और विद्युत विभाग की टीम ने उसे दुरुस्त कर दिया है. अब कोई दिक्कत नहीं होगी.

  • I have taken note of the issue @Phogat_Vinesh and found that the fault was in a transformer outside SAI center. SAI officials have been present at the spot since morning to oversee the repair works and power has been restored. https://t.co/B6kkJVvS7x

    — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट इन दिनों राजधानी के साईं सेंटर में प्रशिक्षण ले रही हैं. इस सेंटर में लगातार 24 घंटे से बिजली गुल रहने से गुस्साई विनेश फोगाट ने खेल मंत्री किरण रिजिजू को ट्वीट कर दिया. उनके ट्वीट से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया. किरण रिजिजू ने विनेश फोगाट के ट्वीट का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए.

ट्वीट कर निकाली भड़ास
विनेश फोगाट ने खेल मंत्री किरण रिजिजू को ट्वीट करते हुए नाराजगी जताई. उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय रेसलिंग शिविर में प्रशिक्षण सत्र चल रहा है. पिछले 24 घंटे से परिसर में बिजली आपूर्ति नहीं है. 36 डिग्री तापमान में खिलाड़ी गर्मी से बेहाल हैं. कल पूरी रात सो नहीं पाए हैं. पूरे परिसर में एक भी पंखा नहीं चल रहा है. ऐसे में किस तरह से प्रैक्टिस की जाएगी.

  • 24hours and more in counting without electricity at Wrestling National Camp. No solution provided yet. Haven’t slept whole night. How will we train without any rest. Not even a single fan working. Still sweating in 36deg of heat in Lucknow!!!🤯🥵🤷🏻‍♀️ @Media_SAI @KirenRijiju

    — Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) July 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खेल मंत्री ने लिया संज्ञान
विनेश फोगाट के ट्वीट का जबाव देते हुए खेल मंत्री ने कहा कि मामले की जानकारी ली है. साईं सेंटर के बाहर ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट हो गया था. साईं सेंटर अधिकारी और विद्युत विभाग की टीम ने उसे दुरुस्त कर दिया है. अब कोई दिक्कत नहीं होगी.

  • I have taken note of the issue @Phogat_Vinesh and found that the fault was in a transformer outside SAI center. SAI officials have been present at the spot since morning to oversee the repair works and power has been restored. https://t.co/B6kkJVvS7x

    — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनेश फोगाट ने खोली बिजली व्यवस्था की पोल, साईं सेंटर में 24 घंटे बिजली न आने पर खेल मंत्री को किया ट्वीट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार दावा कर रही है कि प्रदेशभर में 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति हो रही है, वहीं एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का ट्वीट ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दावों की पोल खोल रहा है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनेश फोगाट ने खेल मंत्री किरण रिजिजू को ट्वीट किया है कि लखनऊ स्थित साईं सेंटर में पिछले 24 घंटे से बिजली ही नहीं आ रही है। किरण रिजिजू ने भी विनेश फोगाट कर ट्वीट पर उत्तर दिया कहा दैट्स बैड, विल गेट इट चेक्ड।


Body:अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनेश फोगाट इन दिनों साईं सेंटर में कुश्ती की ट्रेनिंग ले रही हैं। वे यहीं पर ठहरी हुई हैं, लेकिन 24 घंटे से साईं सेंटर की बिजली आपूर्ति ध्वस्त है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के सब्र का बांध टूटा तो सरकार को आईना दिखाने के लिए उन्होंने बिजली के हवा-हवाई दावों की महिला खिलाड़ी ने ट्वीट कर पोल खोल दी। विनेश फोगाट ने देश के केंद्रीय खेल मंत्री से बिजली के लिए ट्वीट कर मदद मांगी। उधर विनेश फोगाट के ट्वीट पर खेल मंत्री ने जवाब भी दिया, लेकिन प्रदेश सरकार अब तक नहीं जागी।


Conclusion:विनेश फोगाट के ट्वीट पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय गोयल का कहना है कि वहां का सेपरेट कनेक्शन है। मुझे पता लगा है कि 11 केवी के केबल कटी हुई थी। इसे सुबह दुरुस्त कराकर 10:30 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई थी। ऐसा मुझे मुख्य अभियंता ने बताया है। अभी मौके पर मुख्य अभियंता को भेजा है। पूरी रिपोर्ट आती है तो कौन इसके लिए जिम्मेदार था, पता चलेगा। उसके बाद ही उस ट्वीट का उत्तर दिया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.