लखनऊ: राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को नियम व शर्तों के साथ शराब की दुकानें खोल दी गई. महज गुरुवार को ही राजधानी में करीब 25 लाख रुपये की शराब की बिक्री हुई. वहीं एसोसिएशन के महामंत्री की मानें तो राजधानी में रोजाना करीब एक करोड़ रुपये के आसपास शराब की बिक्री होती है.
मास्क नहीं तो शराब नहीं
गुरुवार को शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया. लोगों से अपील की है कि मास्क लगाकर ही शराब खरीदने के लिए आएं. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर खड़े रहें. दुकानों के सामने कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए गोले भी बनाए गए हैं.
शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या ने बताया कि ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क मास्क बांटे जा रहे हैं. मास्क नहीं तो शराब नहीं, बिना मास्क के दुकानों पर प्रवेश नहीं, स्टीकर व पोस्टर लगाकर ग्राहकों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हुसैनगंज, लाल कुआं, हजरतगंज, नरही, लालबाग, आशियाना, केशव नगर, चारबाग व सहारागंज में शराब की दुकानों पर ‘दो गज की दूरी, मास्क बहुत जरूरी’ की अपील की गई है.
दुकानों पर लगाए गए बैनर
उन्होंने बताया कि शराब की दुकानों पर स्टीकर-बैनर लगवाए गए हैं. काफी समय से दुकाने बंद चल रही थीं, जिससे शराब कारोबारियों का काफी नुकसान हो रहा था. उन्होंने बंद पड़ी दुकानों को खोलने के लिए आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जताया है. जागरुकता अभियान में शराब एसोसिएशन के पदाधिकारी कन्हैया लाल मौर्या, विकास श्रीवास्तव, नीरज जायसवाल, शंकर कनौजिया, सचिन जायसवाल, कुमार जायसवाल, शुभम मौर्य, संजय जायसवाल व देवेश जयसवाल समेत कई लोग उपस्थित थे.