लखनऊ: राजधानी के नगर निगम विभाग में आउटसोर्सिंग के जरिए कार्यरत मार्ग प्रकाश व्यवस्था में लगे कर्मचारियों द्वारा सात आठ-माह से वेतन न दिए जाने को लेकर शुक्रवार को नगर निगम जोन 5 के कार्यालय में सांकेतिक प्रदर्शन किया. साथ ही 29 दिसंबर तक बकाया वेतन न दिए जाने पर पूर्ण रूप से कार्य बंदी का एलान किया. इस दौरान मार्ग प्रकाश व्यवस्था में लगे सैकड़ों कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर अपनी मांग रखी.
जानें पूरा मामला
आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे श्रमिक मार्ग प्रकाश व्यवस्था, अनुरक्षण, भवनों की प्रकाश व्यवस्था एवं स्विच के संचालन का कार्य सुचारू रूप से कर रहे हैं. कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पिछले 1 वर्षों से कभी भी समय से वेतन नहीं मिला. अभी भी सात आठ माह का वेतन बकाया चल रहा है. वेतन की समस्या को लेकर नगर निगम प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है. कर्मचारियों ने बताया कि मेयर महोदया से मिलकर समस्या का समाधान करने का अनुरोध भी किया गया, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका, जिसको लेकर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है.
श्रमिकों ने लगाया आरोप
श्रमिकों ने आरोप लगाया कि फर्म अवनी परिधि एवं कम्यूनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा छह सात माह का बकाया भुगतान नहीं किया गया है, जबकि नगर निगम विभाग द्वारा फर्म को भुगतान कर दिया गया है. साथ ही कई श्रमिकों को कार्य से मुक्त कर दिया गया है. समस्या का समाधान न होने के कारण सभी श्रमिकों ने सांकेतिक हड़ताल किया है. 29 दिसंबर 2012 तक बकाया वेतन न मिलने की दशा में पूर्ण रूप से कार्य का बहिष्कार किया जाएगा. वेतन न मिलने के कारण हम सभी श्रमिकों को आर्थिक रूप से परेशानी के साथ-साथ मानसिक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. हमारे घरों का खर्च चलना मुश्किल हो गया है.
श्रमिकों ने नगर निगम के कार्यालय में किया प्रदर्शन
यूपी की राजधानी लखनऊ में कुछ श्रमिकों ने फर्म अवनी परिधि एवं कम्यूनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड पर वेतन न दिए जाने का आरोप लगाया है. इसको लेकर श्रमिकों ने शुक्रवार को नगर निगम जोन-5 के कार्यालय में सांकेतिक प्रदर्शन किया.
लखनऊ: राजधानी के नगर निगम विभाग में आउटसोर्सिंग के जरिए कार्यरत मार्ग प्रकाश व्यवस्था में लगे कर्मचारियों द्वारा सात आठ-माह से वेतन न दिए जाने को लेकर शुक्रवार को नगर निगम जोन 5 के कार्यालय में सांकेतिक प्रदर्शन किया. साथ ही 29 दिसंबर तक बकाया वेतन न दिए जाने पर पूर्ण रूप से कार्य बंदी का एलान किया. इस दौरान मार्ग प्रकाश व्यवस्था में लगे सैकड़ों कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर अपनी मांग रखी.
जानें पूरा मामला
आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे श्रमिक मार्ग प्रकाश व्यवस्था, अनुरक्षण, भवनों की प्रकाश व्यवस्था एवं स्विच के संचालन का कार्य सुचारू रूप से कर रहे हैं. कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पिछले 1 वर्षों से कभी भी समय से वेतन नहीं मिला. अभी भी सात आठ माह का वेतन बकाया चल रहा है. वेतन की समस्या को लेकर नगर निगम प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है. कर्मचारियों ने बताया कि मेयर महोदया से मिलकर समस्या का समाधान करने का अनुरोध भी किया गया, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका, जिसको लेकर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है.
श्रमिकों ने लगाया आरोप
श्रमिकों ने आरोप लगाया कि फर्म अवनी परिधि एवं कम्यूनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा छह सात माह का बकाया भुगतान नहीं किया गया है, जबकि नगर निगम विभाग द्वारा फर्म को भुगतान कर दिया गया है. साथ ही कई श्रमिकों को कार्य से मुक्त कर दिया गया है. समस्या का समाधान न होने के कारण सभी श्रमिकों ने सांकेतिक हड़ताल किया है. 29 दिसंबर 2012 तक बकाया वेतन न मिलने की दशा में पूर्ण रूप से कार्य का बहिष्कार किया जाएगा. वेतन न मिलने के कारण हम सभी श्रमिकों को आर्थिक रूप से परेशानी के साथ-साथ मानसिक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. हमारे घरों का खर्च चलना मुश्किल हो गया है.