लखनऊः राजधानी में मनरेगा के तहत लगभग 43 हजार श्रमिकों को रोजगार दिया गया है. सीडीओ (मुख्य विकास अधिकारी) मनीष बंसल ने मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत 40 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था.
सीडीओ मनीष बंसल ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि पौधरोपण के लिए सभी प्रस्तावित स्थलों पर गड्ढा खोदने और फेंसिंग का कार्य शुरू हो गया है. इसके अलावा सड़कों, तालाब, मेड़ बंदी और समतलीकरण के काम भी हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि काकोरी के चेतना गांव में गोमती नदी के किनारे 700 पौधों की पोषण वाटिका बनाने का भी काम शुरू हो गया है. इसके बाद गोमती और सई नदी के किनारे तटबंध, तालाब निर्माण और पौधरोपण भी कराया जाएगा.
10 विभागों ने दिया योगदान
राजधानी लखनऊ में मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार मिल रहा है. लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए 10 विभागों को मनरेगा से जोड़ा गया है. सीडीओ मनीष बंसल ने बताया कि 10 विभागों में वन, सिंचाई, लोक निर्माण, कृषि, पंचायती राज और भूमि विकास विभाग ने योगदान दिया है. बताते चलें कि विगत दिनों सीएम योगी ने मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार मुहैया कराने का निर्देश दिया था. इसी कड़ी में बेरोजगारों को काम देने की मुहिम चलाई जा रही है.