लखनऊ: देश में 24 मार्च से ही पूरी तरह लॉकडाउन है. अब इसका तीसरा फेज भी 4 मई से शुरू हो गया. ऐसे में गैर राज्यों में फंसे लोगों को उनकी सरकारें घर वापसी करवा रही हैं. राजधानी लखनऊ में भी कई अलग-अलग राज्यों से रोजगार की तलाश में मजदूर परिवार संग आये थे. ये मजदूर लॉकडाउन के बाद यहीं फंस गए हैं. अब न तो उनके पास काम है, न ही पैसे बचे हैं. ये मजदूर दूसरों से मदद मांगकर अपना और अपने परिवार का पेट पालने को मजबूर हैं.
इन मजदूरों ने ईटीवी भारत के द्वारा जारी किए गए इमरजेंसी नंबर पर सम्पर्क कर मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने उनके पास पहुंचकर उनका हाल जाना. यह मजदूर छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के रहने वाले हैं जो अपने परिवार संग लखनऊ के रुचिखंड में रह रहे हैं. इनका कहना था कि लॉकडाउन के बाद से उनकी आमदनी पूरी तरह ठप हो गयी है. जो पैसे उनके पास थे वह भी अब खत्म हो चुके हैं.
मजदूरों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए नंबर्स पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. राजधानी में फंसे हुए छत्तीसगढ़ के मजदूरों ने ईटीवी भारत के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें उनके गृह जनपद वापस बुला लिया जाए.