लखनऊ: ईटीवी भारत की टीम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुजरने वाले कानपुर हाई-वे से रियलिटी चेक करते हुए गुजर रही थी. ठीक उसी समय एक मजदूर सड़क दुर्घटना में घायल होकर सड़क पर तड़प रहा था. कुछ स्थानीय लोग पुलिस और एंबुलेंस को फोन कर रहे थे, लेकिन यह सब करते आधा घंटे का समय बीत चुका था.
ईटीवी भारत संवाददाता ने कृष्णानगर थाना प्रभारी को फोन किया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस पहुंची और घायल को टेम्पो के माध्यम से इलाज के लिए भेजा गया, लेकिन इस सब के बावजूद आधे घंटे से अधिक का समय रात में बीतने के बावजूद एंबुलेंस नहीं पहुंची.
मजदूर का आधे घंटे पहले एक्सीडेंट हो गया था. उसकी साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और उसके नाक से खून निकल रहा था. स्थानीय लोगों से पता करने पर मालूम चला कि आधे घंटे से वह लोग पुलिस 112 और एंबुलेंस 108 को फोन कर रहे हैं, लेकिन कोई रिस्पांस अभी तक नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें:-राजीव हत्याकांड : दोषी मुरुगन व नलिनी ने हाईकोर्ट से मांगी वाट्सएप कॉल की इजाजत
आधे घंटे पहले एक्सीडेंट हुआ था और हमने पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया. पुलिस आधे घंटे बाद आई, लेकिन एंबुलेंस वाले सिर्फ फोन पर बात करते रहे और हमारे रुकने की भी बात की. इसके बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भेजा गया है.
अश्विनी सिंह, स्थानीय