लखनऊ: जानकीपुरम इलाके में मकान की दूसरी मंजिल की रेलिंग की तराई करते समय मजदूर नीचे गिर गया. इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले में पुलिस का दावा है कि मजदूर को मिर्गी आने से हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे घटना की जांच कर रही है.
मिर्गी आने से हुआ हादसा
इंस्पेक्टर जानकीपुरम रणधीर सिंह भदौरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के गड़रियन पुरवा निवासी विजय बहादुर सिंह रिटायर्ड टीचर हैं. इन दिनों उनके घर का निर्माण कार्य चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां सीतापुर के रामपुर मथुरा निवासी रामपाल यादव बीते करीब चार दिन से मजदूरी का काम कर रहा था. रविवार को रामपाल दूसरी मंजिल पर रेलिंग की तराई कर रहा था. तभी वह अचानक पहली मंजिल की छत पर आ गिरा. सिर में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इंस्पेक्टर जानकीपुरम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मिर्गी का दौरा पड़ने की बात सामने आई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.