ETV Bharat / state

केजीएमयू में कर्मी की मौत, बलरामपुर अस्पताल में भी फैला संक्रमण - लखनऊ में कोविड-19

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविड-19 संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बुधवार को जिले में 1333 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. जिले में केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल में भी तेजी से संक्रमण फैलने से स्थिति चिंताजनक हो गई है.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 9:57 PM IST

लखनऊ: केजीएमयू के साथ ही बलरामपुर अस्पताल में भी कोरोना संक्रमण फैल गया है. यहां के सीएमएम, एमएस समेत दस लोग पॉजिटिव हो गए हैं. वहीं केजीएमयू में एक कर्मी की मौत भी हो गई है. उधर, सरकारी कोविड अस्पताल में आईसीयू बेड फुल हो गए हैं. वहीं, शहर में बुधवार को 1333 मरीज पाए गए. सितम्बर 20 के बाद यह सर्वाधिक मरीज 24 घंटे में मिले हैं. वहीं छह मरीजों की मौत हो गई. इसमें केजीएमयू के कर्मचारी अनूप पांडेय की कोरोना से जान चली गई. वहीं बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस-एमएस समेत 10 कर्मी कोरोना की चपेट में आ गए. लखनऊ के बाद सर्वाधिक मरीज प्रयागराज में मिले. यहां पर 811 कोरोना संक्रमित पाए गए. उधर, लखनऊ के पीजीआई, लोहिया और केजीएमयू में आइसीयू बेड फुल हो गए. इस कारण मरीज निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए मजबूर हो गए.

रूटीन सर्जरी टालने की तैयारी
बलरामपुर अस्पताल में हर रोज मेजर और माइनर मिलाकर करीब 25 से 30 सर्जरी होती हैं. इसमें सर्जरी से पहले मरीज की कोविड जांच कराई जाती है. वहीं तीमारदार की जांच का कोई भी नियम नहीं है. ऐसे में मरीज संग आने वाले तीमारदार डॉक्टर व स्टाफ के संपर्क में आकर उन्हें पॉजिटिव कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कोरोना वायरस बेकाबू होने की वजह से सर्जरी सीमित करने की तैयारी है.

इसे भी पढ़ेंः एक दिन में चार लाख, 94 हजार को लगी वैक्सीन, घटा ग्राफ

शहर के इन इलाकों में प्रकोप
इंदिरा नगर 73, आलमबाग 44, रायबरेली रोड 28 महानगर 37, अलीगंज 52, तालकटोरा 49 , गोमती नगर 72, चौक 68, आशियाना 49,हसनगंज 41 , जानकीपुरम 26, ठाकुरगंज में 41 केस मिले.

लखनऊ: केजीएमयू के साथ ही बलरामपुर अस्पताल में भी कोरोना संक्रमण फैल गया है. यहां के सीएमएम, एमएस समेत दस लोग पॉजिटिव हो गए हैं. वहीं केजीएमयू में एक कर्मी की मौत भी हो गई है. उधर, सरकारी कोविड अस्पताल में आईसीयू बेड फुल हो गए हैं. वहीं, शहर में बुधवार को 1333 मरीज पाए गए. सितम्बर 20 के बाद यह सर्वाधिक मरीज 24 घंटे में मिले हैं. वहीं छह मरीजों की मौत हो गई. इसमें केजीएमयू के कर्मचारी अनूप पांडेय की कोरोना से जान चली गई. वहीं बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस-एमएस समेत 10 कर्मी कोरोना की चपेट में आ गए. लखनऊ के बाद सर्वाधिक मरीज प्रयागराज में मिले. यहां पर 811 कोरोना संक्रमित पाए गए. उधर, लखनऊ के पीजीआई, लोहिया और केजीएमयू में आइसीयू बेड फुल हो गए. इस कारण मरीज निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए मजबूर हो गए.

रूटीन सर्जरी टालने की तैयारी
बलरामपुर अस्पताल में हर रोज मेजर और माइनर मिलाकर करीब 25 से 30 सर्जरी होती हैं. इसमें सर्जरी से पहले मरीज की कोविड जांच कराई जाती है. वहीं तीमारदार की जांच का कोई भी नियम नहीं है. ऐसे में मरीज संग आने वाले तीमारदार डॉक्टर व स्टाफ के संपर्क में आकर उन्हें पॉजिटिव कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कोरोना वायरस बेकाबू होने की वजह से सर्जरी सीमित करने की तैयारी है.

इसे भी पढ़ेंः एक दिन में चार लाख, 94 हजार को लगी वैक्सीन, घटा ग्राफ

शहर के इन इलाकों में प्रकोप
इंदिरा नगर 73, आलमबाग 44, रायबरेली रोड 28 महानगर 37, अलीगंज 52, तालकटोरा 49 , गोमती नगर 72, चौक 68, आशियाना 49,हसनगंज 41 , जानकीपुरम 26, ठाकुरगंज में 41 केस मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.