लखनऊ: राजधानी लखनऊ में करीब डेढ़ माह से ज्यादा समय के बाद ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में अब सोमवार से वाहनों के दोबारा पंजीयन फिटनेस और टैक्स जमा करने के काम की शुरुआत हो गई है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आवेदक अब आरटीओ कार्यालय आकर अपने पंजीयन फिटनेस और टैक्स जमा करने से सम्बंधित काम करा सकते हैं.
कोरोना से बचाव को ध्यान में रखते हुए एंट्री गेट पर दो सिपाही तैनात किए गए हैं, जो थर्मल स्कैनिंग के साथ ही आने वाले लोगों के हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही परिसर के अंदर प्रवेश दे रहे हैं. 22 मार्च से लॉकडाउन के चलते आरटीओ कार्यालय बंद कर दिया गया था.
30 अप्रैल के बाद बंद हुआ कार्यालय
इसके बाद अप्रैल के आखिरी सप्ताह में BS-4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ कार्यालय खोला गया. इस दौरान BS-6 वाहनों का भी रजिस्ट्रेशन किया गया, लेकिन 30 अप्रैल को स्टेज फोर वाहनों के पंजीकरण की तिथि समाप्त होने के बाद फिर से कार्यालय बंद कर दिया गया.
मास्क लगाकर ही होगा परिसर में प्रवेश
सोमवार से आरटीओ कार्यालय में कुछ कामों की फिर से शुरुआत हुई है, जिनमें वाहनों की फिटनेस, रजिस्ट्रेशन और टैक्स जमा करने जैसे काम शामिल हैं. बता दें कि आवेदक अपने यह काम कराने के लिए अब आरटीओ कार्यालय आ सकते हैं. साथ ही यहां पर एआरटीओ प्रशासन की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए बाकायदा सर्किल बनवाए जा रहे हैं.
बता दें कि इन्हीं के अंदर आवेदक अपने काम कराने के लिए खड़े होंगे. कर्मचारियों के साथ ही आने वाले लोगों के लिए भी सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. साथ ही इसके अलावा बिना मास्क लगाए किसी को भी कार्यालय परिसर में प्रवेश की अनुमत नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3483