लखनऊ : पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने राजधानी में पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोड़कर ने 10 इंस्पेक्टरों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है. इनमें कई इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन भेजा गया तो कई गैर जनपद से आए इंस्पेक्टर को थाने की कमान सौंपी गई है. वहीं कुछ इंस्पेक्टरों के जोन में बदलाव किए गए है.
पुलिस कमिश्नर एसबी सिरोडकर (Police Commissioner SB Sirodkar) ने इंस्पेक्टर विकास राय को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना ठाकुरगंज. इंस्पेक्टर राणा राजेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना पीजीआई. इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर विस्तार से इंस्पेक्टर मलिहाबाद बनाया गया. इंस्पेक्टर विनय कुमार चतुर्वेदी को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना गोमतीनगर विस्तार बनाया गया. इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक बीकेटी से प्रभारी निरीक्षक थाना हुसैनगंज बनाया गया.
इंस्पेक्टर श्याम सिंह (Inspector Shyam Singh) को प्रभारी निरीक्षक थाना हुसैनगंज को प्रभारी मॉनिटरिंग सेल बनाया गया. इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी को अतिरिक्त निरीक्षक थाना वाजीरगंज को प्रभारी निरीक्षक बीकेटी बनाया गया. इंस्पेक्टर राजेश कुमार को पुलिस लाइन से पश्चिमी जोन भेजा गया. इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार शुक्ला को पुलिस लाइन से दक्षिणी जोन में भेजा गया. इंस्पेक्टर उदयराज निषाद को अतिरिक्त निरीक्षक थाना निगोहां से पुलिस लाइन भेजा गया. पुलिस कमिश्नर ने सभी इंस्पेक्टरों को तत्काल प्रभाव से अपना पद गृहण करने के आदेश दिए हैं.