लखनऊः कोविड-19 के चलते बंद चल रहे नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस एनसीए स्कीम के तहत राजधानी के साईं सेंटर में दोबारा महिला कुश्ती ट्रेनिंग शुरू करने पर मंजूरी मिल गई है. अब 20 अक्टूबर से ट्रेनिंग शुरू की जाएगी. हालांकि कोरोना प्रोटोकाॅल को ध्यान में रखते हुए पहले चरण में 20 खिलाड़ियों को ही बुलाया गया है.
साईं की गाइडलाइन के अनुसार, सभी खिलाड़ी कोविड की जांच कराकर निगेटिव रिपोर्ट के साथ सेंटर आएंगे. सेंटर के रीजनल डायरेक्टर संजय सारस्वत के मुताबिक, दिल्ली के भारतीय खेल प्राधिकरण मुख्यालय से एनसीए स्कीम में शामिल पांच खेलों के ट्रेनिंग की इजाजत मांगी गई थी, लेकिन अभी तक महिला कुश्ती की ही अनुमति मिल पाई है. इसमें भी 40 की बजाए सिर्फ 20 खिलाड़ियों और दो कोच को बुलाने के निर्देश मिले हैं. उन्होंने बताया कि एनसीए स्कीम में बाकी अन्य चार खेल एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, हाॅकी और वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ियों को अभी इंतजार करना होगा.
कोविड की देनी होगी जांच रिपोर्ट
इस ट्रेनिंग के लिए आने वाले सभी खिलाड़ियों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए. इसके लिए बकायदा व्यवस्था कर ली गई है. कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का पालन करते हुए पहले सभी खिलाड़ियों को सेंटर में सात दिन क्वारंटीन रखा जाएगा. इसके बाद अगले सात दिन वे फिटनेस पर काम करेंगे और फिर रेसलिंग की ट्रेनिंग शुरू की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि कम एंड प्ले में 10-10 के ग्रुप में खिलाड़ियों को बांटकर ट्रेनिंग करा रहे हैं. फिलहाल अभी खिलाड़ियों की संख्या कम है. आने वाले दिनों में संख्या में इजाफा हो सकता है.