लखनऊ: चैत्र मास की त्रयोदशी तिथि पर भगवान जगन्नाथ की पूजा महिलाओं ने अपने घरों में की. ऐसा मानना है कि नई फसल तैयार होने पर भगवान को भोग लगाकर शुरुआत की जाती है. लॉकडाउन के कारण महिलाओं ने घरों में ही पूजा की.
गेहूं की फसल तैयार होने के साथ ही आमों की भी फसल की शुरुआत मानी जाती है. इसी उपलक्ष्य में इस दिन गांवों में भगवान जगन्नाथ की पूजा बड़े ही विधि विधान से की जाती है. यह पूजा नई फसल को पहले भगवान को समर्पित कर फिर अपने घरों में प्रयोग करने की प्रेरणा देती है.
लखनऊ के होनहार ने बनाया एंटी कोरोना ड्रोन, 8 वर्ग किमी को कर सकता है सैनिटाइज
वहीं लॉकडाउन के कारण ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना बंद है, नहीं तो यह पूजा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मंदिरों में आयोजित की जाती थी. ग्रामीणों के मुताबिक भगवान जगन्नाथ की पूजा करने से वर्ष भर घर परिवार में अनाज की कमी नहीं रहती है और भगवान जगन्नाथ की कृपा प्राप्त होती है.