लखनऊः हर साल की तरह इस साल भी योगी सरकार (Yogi Government) ने रक्षाबंधन त्यौहार (Raksha Bandhan Festival) पर बहनों को खास उपहार दिया है. इस बार भी बहनें राखी पर अपने भाई के यहां जाने के लिए मुफ्त में बसों से सफर कर सकेंगी. सरकार ने 21 अगस्त की रात से 22 अगस्त की रात तक बहनों को बसों में निशुल्क यात्रा का आदेश जारी कर दिया है.
उत्तर प्रदेश में साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी. इसके बाद हर साल रक्षाबंधन पर बहनों को बस से मुफ्त यात्रा की सौगात दी जा रही है. यह सिलसिला पिछले चार साल से नहीं टूटा है. इस साल भी योगी सरकार ने इसे बरकरार रखते हुए बसों में मुफ्त यात्रा का आदेश जारी कर दिया है. परिवहन विभाग के विशेष सचिव डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UP State Road Transport Corporation) को पत्र भेजा है. पत्र में परिवहन निगम की सभी बसों में रक्षाबंधन पर पर महिलाओं को निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान किए जाने की बात कही गई है.
इसे भी पढ़ें-भाई-बहनों के त्यौहार के लिए सजीं दुकानें, 'राखी की थाली' कर रही आकर्षित
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अनवर अंजार ने बताया कि 24 घंटे के लिए परिवहन निगम की सभी श्रेणी की बसों में बहनों को मुफ्त यात्रा की सौगात परिवहन निगम देगा. रक्षाबंधन स्पेशल बसों से सफर करने में महिलाओं को कोई किराया नहीं देना होगा. सभी इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनों में फीडिंग कराई जा रही है.